Video: भारत बंद : कोटा में बंद रहे बाजार, एशिया की सबसे बड़ी कृषि मंडी में पसरा सन्नाटा
कोटा. कृषि बिल के विरोध में देशव्यापी भारत बंद आह्वान का कोटा के बाजारों में असर दिखा। ( Bharat Bandh ) कुछेक दुकानों को छोड़कर सभी प्रमुख बाजार बंद रहे। हालांकि दोपहर 2 बजे के बाद से दुकानें खुलना शुरू हो गई थी। लेकिन, अधिकतर व्यापारियों ने शाम तक भी अपने प्रतिष्ठान बंद ही रखे। वहीं, एशिया की सबसे बड़ी भामाशाह कृषि उपज मंडी पूरी तरह से बंद रही। पेट्रोल पंप भी 10 से 12 तक 2 घंटे बंद रहे। शहर के प्रमुख बाजारों में चाय की गुमटियां व थडिया बंद होने से लोग चाय-नाश्ते के लिए जद्दोजहद करते नजर आए। गलियों में जरूर कुछ दुकानें खुली रही।
Read More: धारीवाल की हिदायत: 5 साल तक जोश बरकरार रखे महापौर, वर्ना माफ नहीं करेगी जनता
शहर के प्रमुख बाजारों में 10 बजे बाद भी दुकानें नही खुली। रामपुरा बाजार, अग्रसेन बाजार, गुमानपुरा ,शॉपिंग सेंटर,महावीर नगर ,दादाबाड़ी,केशवपुरा,छावनी, आरकेपुरम इलाके में ज्यादातर दुकानें बंद रही। व्यापारियों ने स्वेच्छा से दुकान बंद रख कर समर्थन जताया। सड़क किनारे व फुटफाथों पर चाय की थडियां, पोहा,जलेबी व कचौरी समोसे की दुकानें बंद होने से लोग चाय नाशते के लिए भटकते नजर आए। इधर, कई लोग पेट्रोल के लिए परेशान होते दिखे। दोपहर 12 बजे बाद जैसे ही पेट्रोल पम्प खुले तो पेट्रोल भरवाने के लिए वाहन चालकों की कतारें लग गई।
चप्पे-चप्पे पर रही पुलिस
भारत बंद को लेकर पुलिस व जिला प्रशासन सतर्क रहा। बंद के दौैरान कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए पुलिस ने माकूल बंदोबस्त कर चप्पे-चप्पे पर जवान तैनात किए।