राजस्थान पहुंचा कोरोना से भी घातक ‘वायरस’, कौओं की शक्ल में मंडरा रही ‘मौत’

TISMedia@ झालावाड़. देशभर में जहां कोरोना कहर बरपा रहा है। वहीं, राजस्थान में एक और वायरस ने दस्तक दे दी है। यह वायरस कौओं की शक्ल में इंसानों के बीच पहुंचा है। दरअसल, कोटा संभाग के झालावाड़ जिले में 5 दिनों में 100 कौओं की मौत का अजीब मामला सामने आया है। यहां एवियन इन्फ्लूएंजा (बर्ड फ्लू) से कौओं की मौत की पुष्टि के बाद जिले में हड़कम्प मचा हुआ है। जिला प्रशासन ने राड़ी के बालाजी क्षेत्र में बुधवार देर रात एक किमी क्षेत्र में कफ्र्यू लगा दिया है। आप को बता दें, बालाजी क्षेत्र में 25 दिसंबर से लगातार कौओं की मौत हो रही है। वहीं, बड़ी संख्या में कौए बीमार हैं। फिलहाल, अभी तक कितने कौओं की मौत हो चुकी है, इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं है। जबकि, कौओं के सैंपल जांच के लिए भोपाल भेज दिए गए हैं।

Read More : कोटा-लालसोट हाइवे पर पलटी पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजरुद्दीन की कार, बाल-बाल बचा परिवार

एक किमी के दायरे में लगा कर्फ्यू 

राड़ी के बालाजी क्षेत्र में महज पांच दिन में सौ से अधिक कौओं की मौत के बाद प्रशासन ने क्षेत्र में एक किमी के दायरे में कफ्र्यू लगा दिया है। साथ ही बैरिकेडिंग भी करवा दी है। लोगों को बाहर निकलने के लिए मना कर दिया गया है। प्रशासन ने इस क्षेत्र में राशन समेत अन्य सामग्री पहुंचाने की व्यवस्था की है। इसके लिए टीम बना दी गई है। कफ्र्यू कब हटाया जाएगा, इसको लेकर प्रशासन ने कोई जानकारी नहीं दी है।

Read More : महाकाल के दर्शन कर घर लौट रहा बेटे की कोटा में मौत, सदमे से मां का भी टूटा दम

कोटा से झालावाड़ पहुंची विशेषज्ञों की टीम
पक्षियों में बीमारी का मामला सामने आने के बाद गुरुवार को कोटा से विशेषज्ञों की टीम झालावाड़ पहुंच गई है। यह टीम कौओं की जांच करेगी। कौओं में एवियन इन्फ्लूएंजा की पुष्टि होने के बाद से शहर के सभी पोल्ट्री फार्म और इनसे जुड़ी दुकानों पर सैंपल लिए जा रहे हैं। जबकि, बालाजी क्षेत्र में स्थित पोल्ट्री और अंडों की दुकानों से बिक्री बंद करवा दी है।

Read More : गलती पर गलती : पहले मोबाइल बेचा फिर वापस मांगा, इंकार किया तो तोड़ डाले पैर

जोधपुर के बाद झालावाड़ में कौओं की मौत
राजस्थान में सबसे पहले जोधपुर में कौओं की मौत का मामला सामने आया था। यहां भोमिया की थान नामक जगह पर लगातार कौए मृत मिल रहे हैं। मंगलवार को 32 और बुधवार को 15 कौए मृत पाए गए। मामले का खुलासा हुआ तो पशुपालन विभाग में हड़कम्प मचा और विभाग ने कौओं के सैंपल भोपाल भेजे, लेकिन अभी इनकी रिपोर्ट नहीं आई। जोधपुर के बाद झालावाड़ में एवियन इन्फ्लूएंजा की पुष्टि के बाद चिंता बढ़ गई है।

Read More : आंखें खोलो साहब : कहीं शिक्षा नगरी से अपराधियों की नगरी न बन जाए कोटा

एवियन इन्फ्लूएंजा संक्रामक बीमारी
एवियन इन्फ्लूएंजा एक संक्रामक बीमारी है, जो पालतू और जंगली पक्षियों की कई प्रजातियों को प्रभावित करती है। सामान्य रूप से यह संक्रमण पक्षियों में पाया जाता है, लेकिन कभी-कभी यह इंसानों समेत अन्य कई स्तनधारियों को भी इनफेक्टेड कर सकता है। जब यह इंसान को संक्रमित करता है, तो इसे इन्फ्लूएंजा (श्लेष्मिक ज्वर) कहा जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!