कोटा में रात आधे घंटे झमाझम बरसे मेघ, तेज बारिश के साथ सर्द हवाओं ने छुड़ाई धूजणी
TISMedia@Kota. नए साल में शीतलहर ने शहर को अपने आगोश में जकड़ लिया है। सर्द हवाओं ने धूजणी छूड़ा दी। दिनभर बादल व कोहरा छाए रहने से गलन का असर बरकरार रहा। शनिवार की सुबह कोहरे के बीच बारिश के साथ हुई। लोगों की आंखें खुली तो सामने तेज बारिश का नजारा था। वहीं, रात साढ़े सात बजे करीब आधे घंटे तक झमाझम बारिश हुई।
Read More : बिन मौसम बारिश से ठिठुरे लोग, कोहरे की चादर में सिमटा कोटा
बिन मौसम बारिश के साथ हवाएं और भी सर्द हो गई। पूरे दिन धूप नहीं निकली। हालांकि बीच-बीच में कुछ समय के लिए हल्की धूप निकली लेकिन वह सर्दी से राहत नहीं दिला सकी। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को न्यूनतम पारा 10.3 डिग्री बना रहा जबकि, अधिकतम तापमान 23.5 व विजिबिलिटी 800 मीटर रही। शीतलहर के चलते लोग गर्म कपड़ों में ही लदे नजर आए। सर्द हवाएं व गलन से दिनचर्या पूरी तरह से प्रभावित रही।
Read More : घूसकांड के आरोपी बारां पूर्व कलक्टर राव की जमानत खारिज, कोर्ट ने की ये तल्ख टिप्पणी
रात को झमाझम बारिश
सुबह के बाद रात करीब 7.30 बजे बादलों की गडगड़़ाहट के साथ झमाझम बारिश हुई जो आधे घंटे तक जारी रही। सर्द हवाओं से कोटा का मौसम और भी सर्द हो गया। अचानक तेज बारिश से वाहन चालकों को सबसे ज्यादा परेशानी हुई। राहगीर पानी से बचने के लिए इधर-उधर दुकानों के नीचे छिपते नजर आए। शीत लहर से लोग ठिठुरते रहे। दरअसल, पश्चिम विक्षोभ के सक्रिय होने से कोटा में बिन मौसम बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने हाड़ौती को यलो जोन में घोषित करते हुए एक जनवरी से तीन दिन तक कोटा संभाग में बारिश की चेतावनी जारी की है। इसके तहत हल्की बारिश के साथ संभाग में एक-दो स्थानों पर ओलावृष्टि की भी संभावना जताई है। वहीं, तीन दिन मावठ गिरने के आसार है।
Read More : कोटा में फिर चाकूबाजी : साल के पहले दिन ही दोस्त के सीने में घोंपा खंजर