Kota : निर्माणाधीन फ्लाईओवर ढहने का मामला: मलबे में दबे घायल मजदूर का टूटा दम
कोटा. झालावाड़ रोड स्थित सिटी मॉल के सामने बुधवार रात निर्माणाधीन फ्लाईओवर की स्लैब गिरने से करीब 8 श्रमिक घायल हो गए थे। ( under construction Flyover collapsed ) इनमें से गंभीर घायल श्रमिक रमेश कुमार की गुरुवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। उधर, इस मामले में नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल ने तीन लोगों की कमेटी बनाकर हादसे की जांच के निर्देश दिए हैं । स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के चेयरमैन भवानी सिंह देथा को मामले की गंभीरता से जांच करवाने के निर्देश दिए हैं।
Read More: Kota में बड़ा हादसा: निर्माणाधीन फ्लाईओवर गिरा… 12 मजदूर दबे… कई लापता
गौरतलब है कि यहां 45 फीट लंबा और 35 फीट चौड़ा स्लैब बनाया जा रहा था। इसके लिए बनाई गई शटरिंग डम्पर की टक्कर लगने से टूट गई। शटरिंग टूटते ही पूरे स्लैब का मलबा गिर गया। उस समय करीब 12 श्रमिक कार्य कर रहे थे। चीख पुकार मची तो आसपास के लोग आए। हादसे की सूचना पर पुलिस अधीक्षक विकास पाठक, न्यास के सचिव राजेश जोशी, अतिरिक्त मुख्य अभियंता ओ.पी. वर्मा सहित पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और तुरंत रेस्क्यू शुरू किया गया। जिसमें सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया। यहां मौजूद कांग्रेस नेताओं ने नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल को बताया कि यह न्यास अभियंताओं की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है। इस पर धारीवाल ने स्मार्ट सिटी परियोजना के अध्यक्ष भवानी सिंह देथा की अध्यक्षता में समिति का गठन किया है। यह समिति तीन दिन में हादसे की रिपोर्ट सौंपेगी। धारीवाल ने कहा, लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। धारीवाल के निर्देश पर पीसीसी सदस्य डॉ. जफर मोहम्मद ने अस्पताल जाकर घायलों की कुशलक्षेम पूछी।
Read More: घूसखोर पीए का चौंकाने वाला खुलासा: ‘साहब’ के लिए ली थी रिश्वत, सरकार ने कलक्टर को किया निलंबित
देर रात तक हटाते रहे मलबा
हादसे की जगह से मलबा हटाने का कार्य देर रात तक चला। रात में डीआईजी रविदत्त गौड़ और जिला कलक्टर उज्जवल राठौड़, महापौर राजीव अग्रवाल, अमित धारीवाल और शहर कांग्रेस अध्यक्ष रविन्द्र त्यागी भी मौके पर पहुंचे। इस बीच एसडीआरएफ टीम भी मौके पर पहुंची और तत्काल प्रभाव से रेस्क्यू शुरू किया गया।