राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2019: कर लो तैयारी, 8 अप्रैल को कोटा में होगा फिटनेस टेस्ट
Career. Rajasthan Police Constable Recruitment 2019: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2019 जिला कोटा शहर की लिखित परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता एवं शारीरिक मापतौल परीक्षा आयोजित करवाई जा रही है। इस का आयोजन दिनांक 8 अप्रेल 2021 को प्रात़ः 05:00 बजे महाराव उम्मेद सिंह स्टेंडियम, (अण्टाघर चौराहा, जे.डी.बी गर्ल्स कॉलेज के पास) नयापुरा, कोटा में होने जा रहा है। लिखित परीक्षा में सफल हुए सभी अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र पुलिस मुख्यालय ने अधिकृत वेबसाइट पर अपलोड कर दिए है।
आपको बता दें कि राजस्थान कांस्टेबल भर्ती 2019 परीक्षा 5000 कांस्टेबल पदों की भर्ती के लिए आयोजित की गई थी। इस भर्ती की मेरिट लिस्ट जिला स्तर पर बनाई गई। इसकी परीक्षा 6, 7, व 8 नवम्बर को आयोजित करवाई गई।
प्रवेश-पत्र और सभी दस्तावेज़ों के साथ फिटनेस भी जरूरी
इसके शारीरिक दक्षता एवं शारीरिक मापतौल परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को सभी आवश्यक दस्तावेज़ो के मूल प्रमाण-पत्र व उनकी स्वप्रमाणित (सेल्फ-अटेस्टेड) प्रति के साथ चिकित्सक ने जारी किया आरोग्य प्रमाण-पत्र (फिटनेस प्रमाण-पत्र) और प्रवेश पत्र में दिये गए निर्देशानुसार दिनांक 8 अप्रेल प्रातः 05:00 महाराव उम्मेद सिंह स्टेडियम, नयापुरा कोटा पर शारीरिक दक्षता एवं शारीरिक मापतौल परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा।
फिटनेस टेस्ट की ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें
ऐसे करें प्रवेश-पत्र डाउनलोड
अभ्यर्थियों को अधिकृत वेबसाइट https://recruitment2.rajasthan.gov.in/ पर जाकर प्रवेश-पत्र डाउनलोड करना होगा।