बेरोजगारी के कहर को खत्म करने में जुटी केईडीएल, कैंपस प्लेसमेंट कर राजस्थान के युवाओं को दे रही नौकरी
राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय के युवा अभियंताओं का किया कैंपस प्लेसमेंट
TISMedia@Kota. जहां एक ओर कोरोना काल में लोगों का रोजगार जा रहा है, वहीं दूसरी ओर कोटा शहर के उपभोक्ताओं को बेहतरीन बिजली आपूर्ति दे रही निजी बिजली कम्पनी कोटा इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (केईडीएल) राजस्थान के युवाओं को रोजगार देने में भी बाजी मार रही है। केईडीएल ने कोटा इंजीनियरिंग कॉलेज (आरटीयू कैंपस) के 60 फीसदी से ज्यादा नंबर पाने वाले विद्यार्थियों का कैंपस प्लेसमेंट किया है। इसके साथ ही एमएनआईटी जयपुर और जोधपुर व उदयपुर के राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज से युवाओं का केईडीएल ने चयन किया है।
Read More: 15 जगहों पर एसीबी की रेड, मर्सिडीज से लेकर महंगी विदेशी शराब, सोना-चांदी और करोड़ों की संपत्ति मिली
केईडीएल के एच आर हैड बिमल कुमार ने बताया कि पिछले दिनों केईडीएल कोटा इंजीनियरिंग कॉलेज में चौथे साल कैम्पस प्लेसमेंट के लिए गई। इंजीनियरिंग तक लगातार 60 प्रतिशत या इससे अधिक अंकों के साथ परीक्षाएं उत्तीर्ण करने वाले छात्र-छात्राओं को लिखित परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया गया। इस परीक्षा में शामिल हुए करीब 70 युवाओं में से 34 को साक्षात्कार के लिए योग्य पाया गया। साक्षात्कार के बाद 12 युवाओं का चयन किया जा चुका है।
Read More: #TIS_Impact नाकाम हुई कोटा थर्मल को बंद करने की साजिश, जारी हुआ यूनिटें चलाने का आदेश
कुमार ने बताया कि राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज कोटा, बूंदी व बारां के छात्र-छात्राओं को भी केईडीएल भर्ती होने का मौका दिया गया। चयन प्रक्रिया में इलेक्ट्रिकल में डिप्लोमा करने वाले उन युवाओं को मौका दिया गया जिन्होंने डिप्लोमा तक सभी परीक्षाएं 60 प्रतिशत अधिक अंकों के साथ उत्तीर्ण की हो। सौ से अधिक छात्र-छात्राओं ने साक्षात्कार दिया जिसमें से 21 का चयन कर लिया गया है। इन नियुक्तियों के बाद केईडीएल में 70 कर्मचारी राजस्थान मूल के हो गए हैं।