कोटा अदालत में एसीबी की बड़ी कार्रवाई : 500 की घूस लेते रीडर और क्लर्क रंगे हाथ गिरफ्तार
कोटा. एसीबी ने मंगलवार को कोटा अदालत में कार्रवाई करते हुए एसीजेएम के रीडर और बाबू को 500 रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी गोपाल प्रसाद जैन अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट क्रम-1 में रीडर है। जबकि, सुरेश चंद वरिष्ठ सहायक पद पर तैनात है। कार्रवाई के दौरान कोर्ट परिसर में एकत्रित हुए वकीलों ने एसीबी कार्रवाई की सराहना की।
Read More: एएसपी बन गए खलासी, पढि़ए, भ्रष्टाचार की सनसनीखेज कहानी…
एसीबी के एएसपी ठाकुर चन्द्रशील ने बताया कि परिवादी एडवोकेट शहजाद अली ने शिकायत दी थी कि वह सोमवार को अपने क्लाइंट के साथ एसीजेएम कोर्ट क्रम-1 में गए थे। वहां रीडर गोपाल ने जमानत मुचलके भरवाने की एवज में एक हजार रुपए की रिश्वत मांगी। इस पर एसीबी ने शिकायत का सत्यापन करवाया। जिसमें रिश्वत मांगने की पुष्टि हुई। इसके बाद भी रीडर ने परिवादी से 500 रुपए और मांगें। मंगलवार को एसीबी ने जाल बिछाया और रीडर गोपाल को 500 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
Read More: कोटा एसीबी की डूंगरपुर में बड़ी कार्रवाई : परिवहन विभाग में घूसखोरी का पर्दाफाश, 2.50 लाख जब्त
रिश्वत की यह राशि रीडर गोपाल के पर्स से बरामद हुई है। परिवादी वकील शहजाद अली खान ने बताया कि मुकदमों में तारीख देने, आरोपी की जमानत होने पर जमानत मुचलका तस्दीक करने सहित अन्य काम के लिए रिश्वत मांगी जाती है। रिश्वत नहीं देने पर एक से डेढ़ माह तक फाइलों को लटकाया जाता है। रिश्वत की राशि बाबू सुरेश लेता है।
Read More: कैंची से काटा पत्नी का गला, लाश के पास बैठ खेलता रहा वीडियो गेम
रिश्वत के लिए धमकाता था
परिवादी ने एसीबी को बताया कि रीडर गोपाल जैन ने क्लाइेंट से रिश्वत दिलाने के लिए मुझसे भी कई बार कहा। रेलवे कॉलोनी थाने में दर्ज एक मामले में न्यायालय एडीजे क्रम -1 ने जमानत दी थी। सोमवार को जब मैं जमानत आदेश लेकर क्लाइंट के साथ न्यायालय एसीजेएम-1 गया तो रीडर गोपाल ने जमानत मुचलके भरवाने की एवज में एक हजार रुपए मांगे हैं, जो वो लंच के बाद लेगा। केस में आरोपी जेल में बंद हैं। अन्य मुलजिमों की जमानत होने पर रीडर उसकी जमानत मुचलकों की तस्दीक के लिए भी रिश्वत मांग करेगा। शिकायत का गोपनीय सत्यापन करवाया गया। जिसमें आरोपियों द्वारा एक हजार रुपए की रिश्वत लेने की पुष्ठि हुई।