शीत लहर की चपेट में राजस्थान, माइनस में पहुंचा 4 शहरों का पारा

TISMedia@Kota. राजस्थान में इन दिनों खून जमा देने वाली सर्दी पड़ रही है। बीते दो-तीन दिन से सर्दी कहर बरपा रही है। रिकॉर्ड तोड़ रही है। बुधवार को प्रदेश के 4 शहरों का तापमान माइनस में पहुंच गया। माउंट आबू, चूरू, फतेहपुर और जोबनेर का पारा माइनस में दर्ज हुआ। सबसे कम तापमान माउंट आबू में -4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। यही स्थिति चूरू व फतेहपुर शेखावाटी में भी बनी है। फतेहपुर में आज पारा -3 डिग्री दर्ज हुआ है। राजधानी जयपुर के जोबनेर में भी तापमान माइनस 1.4 डिग्री पर पहुंच गया। सर्द हवाओं के कारण गलन से हाथ-पैर सुन्न पड़ गए।

Read More : राजस्थान में सनसनीखेज मामला : पुलिस थाने में ही फांसी के फंदे पर झूली महिला सिपाही

1.7 डिग्री पहुंचा कोटा के स्टेशन इलाके का पारा
पहाड़ों पर बर्फबारी के बाद पश्चिमी हिमालय से ठंडी हवाएं चलने से मैदानी इलाकें सर्द हो गई। कोटा शहर के स्टेशन इलाके में बुधवार को पारा 1.7 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि शिमला में 1.6 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है, यानी स्टेशन इलाके में शिमला जैसी सर्दी गिर रही है। नए कोटा में 4.4 डिग्री सेल्सियस पारा बना हुआ है। बूंदी में 5.5 डिग्री सेल्सियस रहा।

Read More : महाकाल के दर्शन कर घर लौट रहा बेटे की कोटा में मौत, सदमे से मां का भी टूटा दम

हाड़ौती में तीन दिन बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने हाड़ौती को यलो जोन में घोषित करते हुए एक जनवरी से तीन दिन तक बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग का कहना है कि राज्य के जयपुर, कोटा, भरतपुर व उदयपुर संभाग के जिलों में 1 से 3 जनवरी तक आंशिक बादल छाए रहेंगे और मेघगर्जन/वज्रपात के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश व बूंदाबांदी की संभावना है।

अलाव बने सहारा
इससे पहले कोटा संभाग में दो दिन 30 व 31 दिसम्बर को शीतलहर की चेतावनी जारी की हुई है। इससे दिनभर शीतलहर का दौर चल रहा है। इससे मौसम में गलन बनी हुई है। सुबह-शाम हाड़कंपाने वाली सर्दी गिर रही है। अलाव ही लोगों के लिए सहारा बने हुए हैं।

Read More : कोटा-लालसोट हाइवे पर पलटी पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजरुद्दीन की कार, बाल-बाल बचा परिवार

बीती रात यहां सर्द रहा तापमान

बीती रात प्रदेश के माउंट आबू में -4, फतेहपुर में -3, चूरू में -1.5, जोबनेर में -1.4, पिलानी में 0.5, भीलवाड़ा में 1.8, पाली में 2.8, सीकर में 3, उदयपुर में 3.6, वनस्थली में 3.6, श्रीगंगानगर में 3.9, चित्तौडगढ़़ में 3.8, कोटा में 4.4, अलवर में 4.6, जैसलमेर में 4.6, सवाई माधोपुर में 5, जयपुर में 5.1, बूंदी में 5.5, बीकानेर में 5.8, अजमेर में 6.8, बाड़मेर में 6.9, जोधपुर में 7.5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। लगातार पड़ रही सर्दी से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!