पेट्रोल के लिए सड़कों पर उतरी कांग्रेस, मोदी का फूंका पुतला
रसोई गैस व पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाए जाने के विरोध में कांग्रेस सड़कों पर उतर आए। केंद्र सरकार के खिलाफ हलकान होते हुए पीएम मोदी का पुतला फूंका। बाद में राष्ट्रपति के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस शहर महामंत्री विपिन बरथुनिया के नेतृत्व में कार्यकर्ता कलक्ट्रेट सर्किल पहुंचे। नारेबाजी कर रैली के रूप में कलक्ट्रेट गेट तक पहुंचे और प्रदर्शन कर विरोध जताया। बरथुनिया ने कहा कि कच्चे तेल के दामों में कमी होने के बाद भी देश में पेट्रोल डीजल व रसोई के दाम आसमान छू रहे हैं।
VIDEO: हाईटेक चोरी: कार में आए चोर और नीचे उतरे बिना ही उड़ा ले गए ‘सफारी’
पड़ोसी देशों में रसोई व पेट्रोल के दाम कम है। कोरोना महामारी की वजह से लोगों के रोजगार पर असर पड़ रहा है। उस पर बढ़ती महंगाई लोगों की कमर तोड़ रही है। प्रदर्शनकारियों ने बढ़ती कीमतों पर अंकुश लगाने की मांग की। उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही पेट्रोल-डीजल व रसाई गैस की कीमतों में कमी नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।