साहब बचा लो जिंदगी! जोधपुर की तरह कोटा में भी खोल दो श्वान शाला
कोटा. आवारा कुत्तों से शहरवासियों को निजात दिलाने की मांग को लेकर कांग्रेस व भाजपा कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। वहीं, कोटा उत्तर और दक्षिण महापौर से जोधपुर की तरह कोटा में श्वान शाला खोलने की गुहार लगाई। शहर जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष राखी गौतम ने कहा कि शहर में आवारा श्वानों का आतंक बढ़ रहा है। गली-मोहल्लों में श्वान पीछे ऐसे दौड़ते हैं कि हड़बड़ी में चालक बाइक से गिर जाते हैं और दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं।
रात के समय सीएडी से केशवपुरा मुख्य मार्ग तक आवारा श्वानों का झुंड रहता है। यहां से गुजरने वाले राहगीरों व दुपहिया वाहन चालकों को काटने के लिए तेजी से दौड़ते हैं। बचने की कोशिश में चालक वाहनों को तेजी से दौड़ाते हैं, जिस कारण वे हादसे के शिकार हो जाते हैं। शहर के कई इलाकों में श्वानों का आतंक ऐसा है कि लोगों ने काटने के डर से आने-जाने का रास्ता ही बदल लिया। इस पर जिला कलक्टर ने शीघ्र ही योजनाबद्ध तरीके से शहर को आवारा कुत्तों के आतंक से मुक्त करने का भरोसा दिलाया। इस दौरान पार्षद मोहनलाल नंदवाना, अनुराग गौतम, शालिनी गौतम, प्रमिला वर्मा, एनएसयूआई अध्यक्ष प्रफुल्ल पाठक मौजूद रहे।
Video : खौफनाक खुलासा: तुम पैसे लूटना, मैं गोली मार दूंगा…
अवारा श्वानों से दिलाओ निजात
युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव यश मालवीय एवं महेश आहूजा ने कोटा उत्तर महापौर मंजू मेहरा व उप महपौर सोनू कुरैशी तथा दक्षिण महापौर राजीव अग्रवाल को ज्ञापन सौंप श्वानों के आतंक से शहरवासियों को निजात दिलाने की मांग की। उन्होंने कहा कि जोधपुर की तरह कोटा में भी श्वान शाला खोली जानी चाहिए।
Read More: कहीं सुनवाई नहीं हो रही तो सीएम को सीधे ई-मेल पर भेजिए शिकायत, तुरंत होगा एक्शन
अभियान चलाकर जंगल में छोड़े श्वान
कोटा दक्षिण व उत्तर के भाजपा पार्षदों ने शहर भाजपा अध्यक्ष कृष्णकुमार सोनी के नेतृत्व में जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। पार्षदों ने अभियान चलाकर अवारा श्वानों को पकड़कर जंगल में छोडऩे की मांग की है। इस दौरान पार्षद योगेंद्र खींची, लव शर्मा, संजय विजय, नरेश शर्मा, दिलीप अरोड़ा, सुदर्शन गौतम, सुरेन्द्र राठौर, आरडी वर्मा, दिलीप सिंह, विनय कुमार, रामबाबू सोनी मौजूद रहे।
गौरतलब है कि गुरुवार को बजरंग नगर आदित्य आवास इलाके में अवारा श्वान ने 8 साल के बच्चे को काट लिया था। बच्चे का शोर सुनकर आसपास के लोग दौड़े, ओर श्वान से बच्चे को छुड़वाया था। बच्चे के चेहरे, गले और हाथ पर गहरे जख्म हो गए। उसे 10 टांके आये थे।