शिक्षा मंत्री का इशारा : राजस्थान में अभी नहीं खुलेंगे स्कूल-कोचिंग संस्थान

कोटा. कोरोना काल में लंबे समय से प्रदेशभर में बंद पड़े शिक्षा संस्थानों के खुलने के आसार फिलहाल नजर नहीं आ रहे। कोचिंग व स्कूलों में क्लासरूम शुरू होने में अभी और इंतजार करना होगा। यह इशारा कोटा आए शिक्षा मंत्री व पीसीसी अध्यक्ष गोविंद डोटासरा ने पत्रकार वार्ता में दिया। दरअसल, स्कूल व कोचिंग खोलने से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए डोटासरा ने कहा कि हम केंद्र की एसओपी से बंधे हैं। अभी हाल ही में नई एसओपी आई है। शिक्षा विभाग अकेला फैसला नहीं कर सकता। चिकित्सा व गृह विभाग के निर्णय के बिना फैसला सम्भव नहीं है। विभाग अपनी अपनी रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं। फाइल चल रही है। रिपोर्ट तैयार होने के बाद मुख्यमंत्री स्तर पर फैसला होगा।

VIDEO : नए साल में बटेंगी सियासी रेवडिय़ां, जानिए किस-किस की झोली में गिरेगी लाल बत्ती‘ 

भाजपा के नेता देख रहे सीएम बनने का सपना
हाडौती सम्भाग से मंत्री बनाए जाने के सवाल का जवाब देते हुए डोटासरा ने कहा कि जल्द ही खाली जगहों को भरा जाएगा। मंत्रीमंडल में किस को लेना है, किसको नहीं , ये आलाकमान व मुख्यमंत्री देखेंगे। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश भाजपा के 7-8 नेता मुख्यमंत्री बनने के सपने देख रहे हैं।

Read More : गहलोत का फरमान : राजधानी में बैठ अब मंत्री नहीं काट सकेंगे मौज, गांव तक दौड़ेगी सरकार

अधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधि करेंगे जनसुनवाई

पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा ने कहा कि संवाद कार्यक्रम के फीडबैक में कार्यकर्ताओं ने अधिकारियों द्वारा सुनवाई नही करने की बात कही है। उन्होंने बताया की हाल ही में ,मंत्री परिषद की बैठक में निर्णय लिया गया है कि हर ब्लॉक, उपखंड पर अधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधि अनिवार्य रूप से जनसुनवाई करेगा। 10-10 पंचायतों का क्लस्टर बनाकर जसुनवाई की जाएगी ताकि जनता की समस्याओं का समाधान किया जा सकें। इसके लिए तीन मंत्रियों की कमेटी भी बनाई गई है। उन्होंने कहा कि संगठन मजबूत हो, एमपी व एमएलए के समान कार्यकर्ताओं की भी सुनवाई हो।इसके लिए भी प्रोग्राम तैयार किया गया है।

Read More : यहां 200 रुपए में बिकते हैं ब्रांडेड कम्पनियों के महंगे मोबाइल, जानिए कैसे…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!