कोटा में बूंदी के किसान की दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम
कोटा. कोटा फल सब्जीमंडी में सब्जी बेचकर घर जा रहा किसान बाइक समेत नहर में गिर गया। जिसे बचाने के लिए लोगों ने भी छलांग लगा दी। सूचना पर कुन्हाड़ी पुलिस भी मौके पर पहुंची और किसान को बाहर निकाल एमबीएस अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
Read More: कांग्रेस का 2 साल का शासन 2 हिस्सों में बंटा सिंहासन
एमबीएस पुलिस चौकी के सुखवंत सिंह ने बताया कि बूंदी जिले के तालेड़ा कस्बे के तुलसी गांव निवासी किसान बाबूलाल (48) रोजाना की तरह गुरुवार को भी सब्जी बेचने कोटा आया था। सब्जी बेचकर वापस गांव जा रहा था। कुन्हाड़ी क्षेत्र के मोहनलाल सुखाडिय़ा आवास योजना के पास नहर में बाइक सहित गिर गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। कांस्टेबल यदवीर सिंह ने नहर में कूदकर किसान को बचाने का किया प्रयास। उसको नहर से निकालकर अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप मामले की जांच शुरू की।