मंत्री धारीवाल का ऐलान: सबसे खूबसूरत होगा कोटा का ये चौराहा

– धारीवाल ने स्मार्ट सिटी के तहत शहर में चल रहे विकास कार्यों का किया निरीक्षण

कोटा. यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल तीन दिवसीय हाड़ौती प्रवास पर हैं। सोमवार को मंत्री कोटा शहर के दौरे पर रहे। वे सुबह 9 बजे से ही शहर के भ्रमण पर रहे और शहर में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण कर जायजा लिया। धारीवाल सबसे पहले पहले कलक्ट्रेट सर्किल पहुंचे, जहां सर्किल निर्माण का अवलोकन किया। इसके बाद कोर्ट के बाहर बनी नई पार्किंग का जायजा लिया। इसके बाद विवेकानंद सर्किल पहुंचे, जहां सर्किल को बदलने का कार्य किया जा रहा है। यहां कार्य कर रहे यूआईटी इंजीनियरों व स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में लगे संवेदकों को मंत्री ने निर्माण कार्य तय समय पर पूरा करने की हिदायत दी। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि समय सीमा का उल्लंघन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Read More : मिनीट्रक-कार भिडंत: यूपी के 3 दोस्तों की राजस्थान में दर्दनाक मौत, कार कटवाकर निकलवानी पड़ी लाश

इस दौरान स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के आर्किटेक्ट अनूप भरतरिया ने मंत्री धारीवाल को अंडरपास, पार्किंग, फ्लाईओवर और कोटा सिटी पार्क में हो रहे निर्माण की बारीकी की जानकारी दी। साथ ही उसकी उपयोगिता के बारे में बताया। इस मौके पर मंत्री के साथ जिला कलक्टर उज्जवल राठौड़, यूआईटी सचिव राजेश जोशी, यूआईटी के कार्यवाहक मुख्य अभियंता ओपी वर्मा और स्मार्ट सिटी के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर राजेंद्र राठौड़ सहित कई अभियंता और अधिकारी मौजूद थे। गौरतलब है कि कोटा में एक हजार करोड़ रुपए की लागत से स्मार्ट सिटी के तहत विकास कार्य करवाए जा रहे हैं।

Read More : यूपी से कोटा कोचिंग करने आई बेटी अपनों से बिछड़ी, 15 साल बाद मिली तो मां के छलक उठे आंसू

50 करोड़ से बन रहा एयरोड्रम सर्किल पर अंडरपास
यूआईटी 50 करोड़ की लागत से एरोड्रम सर्किल पर अंडरपास का निर्माण करवा रही है। साथ ही यहां पर एक स्कल्प का निर्माण भी करवाया जाएगा, जिससे चौराहे और भी खूबसूरत नजर आएंगे। मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि ये शहर का सबसे खूबसूरत चौराहा होगा।

ऑक्सीजोन पार्क का किया निरीक्षण
मंत्री शांति धारीवाल ने ऑक्सीजोन पार्क का भी निरीक्षण कर व्यवस्थाएं जांची और अधिकारियों को इसके विकास में कोई कमी नहीं छोडऩे की हिदायत दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!