यूडीएच मंत्री धारीवाल अस्पताल में भर्ती : दिल में निकले दो ब्लॉकेज

– रूटीन हार्ट चेकअप के लिए पहुंचे थे अस्पताल
– धारीवाल की तबीयत बिलकुल ठीक बताई जा रही है।
– बुधवार शाम तक मिल सकती है अस्पताल से छुट्टी
TISMedia@Kota. Jaipur. यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल (UDH minister Shanti Dhariwal) जयपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती हुए हैं। रूटिन चैकअप के लिए धारीवाल आज सुबह जयपुर के जवाहर सर्किल स्थित एक निजी अस्पताल में पहुंचे थे, जहां डॉक्टरों ने जांच में उनके ब्लॉकेज बताया। जिसके बाद उस ब्लॉकेज को एंजियोप्लास्टी के जरिए हटाया गया। फिलहाल उनकी हालत ठीक है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने फोन कर धारीवाल की कुशलक्षेम पूछी हैं।
Read More : चलती कार का हाइवे पर फटा टायर, सड़क से उछल खेतों में पलटी, 5 दोस्तों की मौत, 6 की हालत नाजुक
धारीवाल की बहु एकता धारीवाल ने बताया कि चैकअप के दौरान उनके दिल में दो ब्लॉकेज मिले, जिन्हें ऑपरेशन के जरिए हटा दिया गया है। मंत्री धारीवाल बिलकुल स्वस्थ हैं। डॉक्टर्स द्वारा बताई गई डाइट उन्हें दी गई है। वे बात कर रहें हैं। कल यानी बुधवार शाम तक उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। डॉक्टर्स ने उन्हें एक सप्ताह बाद वॉक करने और दिल का ख्याल रखने संबंधी सलाह दी है। इसके बाद वे फिर से जनता के बीच होंगे। उन्होंने बताया कि करीब 11 वर्ष पहले उनको हार्ट से जुड़ी समस्या थी तब डॉक्टर्स ने स्टेंट डाला था।
Read More : कुख्यात अपराधियों का गिरोह जंगल में रच रहा था खौफनाक साजिश, बारां पुलिस ने दबोचा