OLX पर बिक रहा प्रधानमंत्री मोदी का संसदीय कार्यालय, कीमत उड़ा देगी होश…देखें Video

वाराणसी. सोशल मीडिया और इंटरनेट पर शरारती तत्व आए दिन अपनी करतूतों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। ताजा मामला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी के जवाहर नगर एक्सटेंशन स्थित संसदीय कार्यालय से जुड़ा है। शरारती तत्वों ने पीएम के संसदीय कार्यालय की फोटो ऑनलाइन सामान खरीद-बिक्री वाली वेबसाइट OLX पर पोस्ट कर दी और उसकी कीमत 7.50 करोड़ रुपए लगाई है। हालांकि यह विज्ञापन सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लगा तो OLX ने उसे हटा दिया।

Read More: कोटा मेडिकल कॉलेज में दवा घोटाला: एसीबी ने तत्कालीन इंचार्ज, दो फार्मासिस्ट सहित सप्लायर्स पर दर्ज किया मुकदमा

OLX पर प्रधानमंत्री के संसदीय कार्यालय की फोटो के साथ बिक्री का विज्ञापन पोस्ट किया गया था। विक्रेता का नाम लक्ष्मीकांत ओझा लिखा था। विज्ञापन में विशेषताओं में लिखा है कि हाउसेज एंड विला, चार बेडरूम, बाथरूम के साथ, बिल्डअप एरिया 6500 वर्ग फुट, दो मंजिल भवन में दो कार पार्किंग के साथ ही नार्थ ईस्ट फेसिंग है। इसके साथ ही प्रोजेक्ट का नाम पीएमओ कार्यालय वाराणसी लिखा गया है। हालांकि विक्रेता लक्ष्मीकांत ओझा द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर कई बार फोन करने के बाद भी कॉल रिसीव नहीं हुई। वहीं, ओएलएक्स के इस विज्ञापन से गुरुवार देर शाम तक भेलूपुर थाने की पुलिस भी अनजान बनी रही।

4 जनों को किया गिरफ्तार
जब मामला पुलिस के संज्ञान में आया, तो विज्ञापन को हटवाया। साथ ही मामले में एफआईआर दर्ज कर चार लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस का कहना है कि जिस व्यक्ति ने फोटो खींचकर ओलेक्स पर डाली थी, वो भी गिरफ्तार किया जा चुका है।

VIDEO : मुसीबत में गहलोत सरकार: कांग्रेस के एक और विधायक ने दिखाए बागी तेवर, खुलेआम कह डाली ये बात

किराए पर है मोदी का संसदीय कार्यालय
उधर, इस संबंध में पूछे जाने पर भाजपा के काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष महेशचंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि जिस भवन में प्रधानमंत्री का संसदीय कार्यालय खुला है, वह किराए पर है। मकान मालिक की ओर से भवन की बिक्री के लिए हमें सूचना नहीं दी गई है।

VIDEO : केंद्रीय मंत्री का चौंकाने वाला बयान: किसी भी वक्त गिर सकती है गहलोत सरकार

जवाहर नगर एक्सटेंशन में है कार्यालय
आपको बता दें कि पीएम मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र में कार्यालय बनाया हुआ है, जहां लोग अपनी परेशानी बताने के लिए आते हैं। पीएम मोदी का ये कार्यालय वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र के जवाहर नगर एक्सटेंशन में है। जहां पीएम मोदी लगातार वाराणसी के लोगों से संवाद करते रहते हैं। बीते दिनों पीएम ने वाराणसी का दौरा भी किया था। इसके अलावा कई कार्यक्रमों में वो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!