बीच चौराहे पर चाकुओं से युवकों को किया लहूलुहान, कोटा छोड़ भाग रहा था बदमाश, पुलिस ने दबोचा
कोटा. बालाकुण्ड में गत माह बाइक सवार युवकों पर चाकुओं से हमला करने का मुख्य आरोपी शनिवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने उसे महावीर नगर तृतीय से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जहां से आरोपी को एक दिन के पुलिस पर लिया गया है। जबकि, मामले में एक आरोपी पूर्व में ही गिरफ्तार हो चुका है, जिसे जेल भेज दिया गया है।
Read More: कोटा में चले चाकू, बाइक टकराई तो पेट में घोंप दिया खंजर
शहर पुलिस अधीक्षक विकास पाठक ने बताया कि गत 6 नवंबर को बसंत विहार निवासी परिवादी नितिन नागर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 5 नवम्बर को मेरे दोस्त अंकित चौधरी व मनोज परिहार बोरखेड़ा से मुझसे मिलने कमरे पर आए थे। केशवपुरा चौराहे से हम तीनों बाइक में पेट्रोल भरवाने जवाहर नगर जा रहे थे। इसी दौरान अमर पंजाबी ढाबे के सामने वाली गली से 3 बाइकों पर धन्नू बत्रा, दीवान, शुभम व अन्य 3-4 बदमाश आए और मेरे दोस्त अंकित व मनोज पर टूट पड़े। सभी आरोपियों ने चाकुओं से ताबड़तोड़ जानलेवा हमला कर दिया। मामले की गंभीरता देखते हुए पुलिस ने विशेष टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू की।
Video : खौफनाक खुलासा: तुम पैसे लूटना, मैं गोली मार दूंगा…
दादाबाड़ी थानाधिकारी ताराचंद ने बताया कि टीम ने घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज खंगाले व संदिग्ध बदमाशों से पूछताछ कर तकनीकी सूचनाएं एकत्रित की। इसके बाद शुक्रवार यानी 4 दिसम्बर को मुखबिर से सूचना मिली कि मुख्य आरोपी दीवान सिंह उर्फ लोकेंद्र (24) महावीर नगर तृतीय स्थित अपने घर आया हुआ है और कोटा से बाहर जाने की तैयारी में है। इस पर पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर पहुंची और आरोपी को दबोचा। आरोपी से घटना प्रयुक्त चाकू बरामद कर शनिवार को कोर्ट में पेश किया। जहां से एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।
्रगौरतलब है कि वारदात में शामिल बालाकुण्ड निवासी शुभम बैरवा को पूर्व में गिरफ्तार हो चुका है।