पुलिस के हत्थे चढ़े अब तक के सबसे शातिर वाहन चोर, मोबाइल-हेलमेट के दम पर उड़ाई 10 लाख की बाइक 25 बाइक
-वाहन चोरी का शातिराना अंदाज से पुलिस भी हैरान
कोटा. पुलिस ने बाइक चोर गैंग का खुलासा करते हुए 3 शातिरों बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 10 लाख की 25 बाइक बरामद की गई हैं। आरोपी शातिर अंदाज से चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। मास्क व हेलमेट पहनकर दिनभर रैकी करते फिर मौका मिलते बाइक लेकर फरार हो जाते। आरोपी चोरी की बाइकें बेचने की फिराक में थे, उससे पहले ही पुलिस ने इनको दबोच लिया।
Read More : खौफनाक मंजर : बेकाबू कार ने पहले ऑटो फिर बाइक सवार को रौंदा, युवक की दर्दनाक मौत
शहर पुलिस अधीक्षक डॉ. विकास पाठक ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर गुमानपुरा थाना क्षेत्र के छावनी रामचंद्र पुलिया पर नाकाबंदी कराई थी। थेगड़ा की तरफ से एक बाइक पर दो व्यक्ति आते दिखे जो पुलिस को देख कर वापस बाइक घुमाकर भागने लगे। इन बाइक पर नम्बर प्लेट भी नहीं थी। जिससे पुलिस को उनपर पर शक हुआ। पीछा कर आरोपियों को पकड़ पूछताछ की तो वे संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। आरोपियों से बाइक के कागजात मांगे तो वे नहीं दे सके। सख्ती से पूछताछ की तो आरोपियों ने चोरी की वारदातें करना कबूल लिया। आरोपियों ने शहर के गुमानपुरा, विज्ञान नगर, महावीर नगर, दादाबाड़ी, नयापुरा, रामपुरा कोतवाली, भीमगंजमंडी, आरकेपुरम थाना सहित अन्य क्षेत्रों से करीब 25 बाइक चोरी करना स्वीकार किया है।
Read More: ऑरेंज जोन में हाड़ौती : 3 दिन में 8 डिग्री गिरा पारा, शिमला-कशमीर को टक्कर दे रही कोटा की सर्दी
भूसे में छिपा कर रखते थे बाइकें
एसपी पाठक ने बताया कि आरोपी चोरी की बाइकों को सुकेत कस्बे में खेत पर बने कमरों में भूसे में छिपा कर रखते थे। फिर मौका मिलते ही सस्ते दामों में नीलामी से खरीदने की बात कहकर ग्रामीणों को बेच देते थे। पुलिस ने खुशराज (19), नरेंद्र नागर (35) और मोहनलाल (30) को गिरफ्तार किया है। आरोपी मोहन के खिलाफ पहले भी 4 केस दर्ज हैं। जबकि, नरेंद्र बाइक चोरी के 11 मामलों में आरोपी है।
Read More: शादी के एक साल बाद ही विवाहिता ने मौत को लगाया गले, पिता से बोली- भूल जाओ मुझे
ऐसे चुराते थे बाइक
प्रशिक्षु आरपीएस शंकरलाल ने बताया कि चोरी का मुख्य आरोपी कनवास के धूलेट गांव निवासी नरेंद्र नागर है। ये मुंह पर मास्क हाथ में हेलमेट लिए मोबाइल पर बात करता हुआ वाहन चुराने आता था। इसी दौरान वो बाइक पर बैठता और फिर उसका लॉक तोड़कर हेलमेट पहन बाइक लेकर फरार हो जाता। इससे किसी को उस पर शक भी नहीं होता था। उसके खिलाफ बाइक चोरी के 11 मामले पहले से दर्ज हैं। उसके साथ चोरी की वारदात में झालावाड़ जिले के डांडियारीपुरा गांव निवासी खुशराज मीणा व बोर का कुआं निवासी मोहन बंजारा शामिल है। पुलिस का कहना है कि अभी इस मामले में और भी आरोपी सामने आ सकते हैं, जिनके बारे में पूछताछ जारी है।