यहां 200 रुपए में बिकते हैं ब्रांडेड कम्पनियों के महंगे मोबाइल, जानिए कैसे…
कोटा. पुलिस ने शातिर मोबाइल लुटेरे को गिरफ्तार किया है। ये बदमाश महज एक स्मैक की पुडिय़ा के लिए मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम देता था। फिर लूटे हुए महंगे मोबाइल को 200 से 500 रुपए में बेचकर नशा करता था। पूछताछ में आरोपी से लूट के 33 मोबाइल बरामद किए हैं, ये सभी मोबाइल विभिन्न ब्रांडेड कम्पनियों के हैं। आरोपी के खिलाफ 10 से ज्यादा चोरी, लूट व नकबजनी जैसी संगीन धाराओं में मामले दर्ज हैं।
Read More : कोटा में चाकूबाजी: कांग्रेस राज में कांग्रेस नेता के बेटे की निर्मम हत्या, पूर्व पार्षद के बेटे सहित 2 गंभीर
शहर पुलिस अधीक्षक विकास पाठक ने बताया कि शहर में हो रही मोबाइल चोरी की वारदातें व अन्य आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया हुआ है। थानाधिकारी प्रवीण नायक (प्रशिक्षु आईपीएस) व वृत्ताधिकारी भगवत सिंह हिंगड की अगुवाई में आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। गुरुवार को फरियादी मनमोहन मीणा ने मोबाइल लूट की रिपोर्ट थाने में दी थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही बूंदी जिले के लाखेरी निवासी आरोपी जीतू उर्फ पवन कुमार (30) को गिरफ्तार किया।
Read More : डॉक्टर-इंजीनियर बनने यूपी से कोटा आए थे अफसरों के बेटे, बन बैठे लुटेरे
पूछताछ में आरोपी जीतू ने बताया कि ज्यादातर मोबाइल लूट की वारदात भीड़भाड़ वाले इलाके में जैसे छावनी, कोटडी, गुमानपुरा व बूंदी जिले के लाखेरी में लूट की वारदात को अंजाम देता था। अब तक 100 मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम दे चुका है। आरोपी ने कबूला की वह स्मैक पीने का आदी है। इसलिए नशे की लत पूरी करने के लिए मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम देता था। फिलहाल पुलिस आरोपी से लूट के अन्य मोबाइल बरामदगी के बारे में पूछताछ में जुटी है।