MBBS व BDS सीटों पर Admission के लिए स्ट्रे वैकेंसी राउंड का शेड्यूल जारी, रजिस्ट्रेशन कल से

एम्स, जिपमेर व अन्य मेडिकल-डेंटल संस्थानों की एमबीबीएस-बीडीएस सीटों पर प्रवेश
TISMedia@Kota. मेडिकल काउंसलिंग कमेटी नई दिल्ली की ओर से सेंट्रल यूनिवर्सिटीज, डीम्ड यूनिवर्सिटीज, ईएसआईसी, एम्स, जिपमेर मेडिकल संस्थानों की एमबीबीएस, बीडीएस सीटों पर प्रवेश के लिए स्ट्रे वैकेंसी राउंड का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इस संबंध में एक नोटिफिकेशन मेडिकल काउंसलिंग कमेटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है।
Read More : कोटा में रात आधे घंटे झमाझम बरसे मेघ, तेज बारिश के साथ सर्द हवाओं ने छुड़ाई धूजणी
सीनियर एजुकेशन देव शर्मा ने बताया कि नोटिफिकेशन के अनुसार, राउंड ऑफलाइन मोड पर 7 से 15 जनवरी के मध्य किया जाएगा। इच्छुक विद्यार्थी 4 से 6 जनवरी तक रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। पूर्व रजिस्टर्ड विद्यार्थियों को फिर से रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं है। नोटिफिकेशन में यह स्पष्ट कर दिया गया है कि नेशनल मेडिकल कमीशन के निर्देशानुसार प्रवेश प्रक्रिया 15 जनवरी तक पूर्ण कर ली जाएगी। 2 फरवरी से शैक्षणिक सत्र प्रारंभ कर दिया जाएगा।
Read More : घूसकांड के आरोपी बारां पूर्व कलक्टर राव की जमानत खारिज, कोर्ट ने की ये तल्ख टिप्पणी
19 एम्स संस्थानों में 119 एमबीबीएस सीटें खाली
देव शर्मा ने बताया कि वेकेंट सीट मैट्रिक्स के अनुसार, देशव्यापी एम्स संस्थानों में कुल 119 एमबीबीएस सीटें खाली हैं। सर्वाधिक 17 एमबीबीएस सीटें एम्स गुवाहाटी में रिक्त है। एम्स जम्मू में भी 15 एमबीबीएस सीटें खाली हैं। एम्स राजकोट, देवगढ़ प्रत्येक में 12 एमबीबीएस सीटों की उपलब्धता है। एम्स जोधपुर में भी 2 एमबीबीएस सीटें उपलब्ध हैं। नीट-2020 में सफल विद्यार्थियों के लिए एम्स एमबीबीएस सीट प्राप्त करने का स्ट्रे वैकेंसी राउंड एक बेहतरीन अवसर है।
Read More : राजस्थान में ‘कउआ वायरस’ की दहशत, इन 4 जिलों में आतंक