कुख्यात अपराधियों का गिरोह जंगल में रच रहा था खौफनाक साजिश, बारां पुलिस ने दबोचा
– पेट्रोप पम्प डकैती का षडय़ंत्र रचते तीन आरोपी गिरफ्तार
– देसी कट्टा, तलवारें, मिर्ची पाउडर, कार, मोबाइल व रस्सी बरामद
बारां. राजस्थान की बारां पुलिस ने सूझबूझ व सर्तकता से पेट्रोप पम्प डकैती की साजिश नाकाम कर दी है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खतरनाक मंसूबे पर पानी फेर दिया। साथ ही आरोपियों के कब्जे से एक देसी कट्टा, 2 तलवार, 1 रस्सी, मर्ची पाउडर का पैकेट, 1 कार व 6 मोबाइल बरामद की है।
Video : खौफनाक खुलासा: तुम पैसे लूटना, मैं गोली मार दूंगा…
बारां शहर पुलिस उपाधीक्षक विजय शंकर शर्मा ने बताया कि नाहरगढ़ पुलिस सोमवार रात क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इस दौरान पुलिस जीप गुना रोड (मध्यप्रदेश) स्थित हर्बल गार्डन के पास पहुंची। वहां जंगल के रास्ते में एक सफेद कार संदिग्ध अवस्था में नजर आई। कार के पीछे कुछ व्यक्ति छिपकर बैठे हुए थे। जिनकी गतिविधियां संदिग्ध लग रही थी। इस पर थानाधिकारी दलपत सिंह दबे पांव मौके पर पहुंचे और संदिग्ध लोगों की बातें सुनी तो वे आशीर्वाद पेट्रोल पम्प लूटने की साजिश रच रहे थे। इस पर थानाधिकारी का इशारा पाकर पुलिस टीम सतर्क हो गई।
Read More : चलती कार का हाइवे पर फटा टायर, सड़क से उछल खेतों में पलटी, 5 दोस्तों की मौत, 6 की हालत नाजुक
पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से घेराबंदी कर बदमाशों पर धावा बोला। पुलिस को सामने देख आरोपियों में खलबली मच गई और भागने लगे। इनमें से 3 आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। जबकि, 2 आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। जिनका जाब्ते ने पीछा किया लेकिन वे हाथ नहीं आ सके। पुलिस ने आरोपी पुरूषोतम कुशवाह, मुकेश योगी व बलराम मीणा को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से1 देशी कट्टा, 2 तलवार, 1 रस्सी, मिर्ची पाउडर का पैकेट, 1 कार व 6 मोबाइल बरामद किए। पुलिस ने डकैती का मामला दर्ज कर फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Curfew : एक बार फिर से आप होने वाले हैं घरों में कैद, जानिए, कब से लगेगा कर्फ्यू
तीनों आरोपियों पर दर्ज हैं दर्जनों केस
पुलिस उपाधीक्षक शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार किए तीनों आरोपियों पर दर्जनों केस दर्ज हैं। पुरूषोतम कुशवाह के खिलाफ पूर्व में कोटा के महीवार नगर थाने में डकैती, फायरिंग के पांच मुकदमें दर्ज हैं। मुकेश योगी के खिलाफ सिमलिया, विज्ञान नगर, दादाबाडी, कैथून, रेल्वे कॉलोनी, कनवास, सुल्तानपुर, सांगोद, कुन्हाडी, महावीर नगर, नयापुरा, बोरखेड़ा, मण्डाना व बूंदी जिले के केशवरायपाटन, बारां के असनावर थाने में नकबजनी, आम्र्स एक्ट, लूट, मारपीट, हत्या का प्रयास, सरकारी कर्मचारी पर हमला, हत्या, डकैती सहित 32 संगीन प्रकरण दर्ज हैं। वहीं, बलराम मीणा के खिलाफ बारां जिले के अटरु थाना, सदर, छबड़ा व कोटा के बूढ़ादीत में मारपीट, आपराधिक गृहअत्याचार, चोरी, एक्साइज एक्ट व एनडीपीएस एक्ट के 9 प्रकरण दर्ज हैं। तीनों कुख्यात आरोपी हैं। जिन पर हाड़ौती के विभिन्न थानों में दर्जनों मुकदमें दर्ज हैं।
Read More : कोटा में चाकूबाजी: कांग्रेस राज में कांग्रेस नेता के बेटे की निर्मम हत्या, पूर्व पार्षद के बेटे सहित 2 गंभीर
जिला स्पेशल पुलिस टीम में यह रहे शामिल
डकैती की साजिश नाकाम करने में शहर पुलिस उपाधीक्षक विजय शंकर शर्मा, नाहरगढ़ थानाधिकारी दलपत सिंह, साइबर सेल के हैड कांस्टेबल सत्येन्द्र सिंह, सुरेश चंद व भंवरलाल, कांस्टेबल अनिल, मुकेश, रवि सिंह, ताराचन्द, जिला स्पेशल टीम प्रभारी रामेश्वर जाट, सब इंस्पेक्टर परसराम, हैड कांस्टेबल डालुराम, पवन विश्नोई, हरिश भाटी, कांस्टेबल बलवान, रामनिवास, छुट्टन सिंह का अहम योगदान रहा।