भरतपुर के बाद भीलवाड़ा में जहरीली शराब का कहर, 4 की मौत, 5 की हालत नाजुक

– सीआई समेत तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड

TISMedia@ भीलवाड़ा. राजस्थान में जहरीली शराब ने भतरपुर के बाद अब भीलवाड़ा में कहर बरपाया है। यहां जहरीली शराब पीने से एक महिला समेत 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 जनों की हालत नाजुक बनी हुई है। जिन्हें महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार मांडलगढ़ थाना क्षेत्र के सारण का खेड़ा गांव में शुक्रवार सुबह जहरीली शराब पीने से 5 लोगों की मौत से इलाके में हड़कम्प मच गया। लोगों में पुलिस के खिलाफ रोष व्याप्त हो गया। घटना के बाद जिला कलक्टर एम नकाते व पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा मौके पर पहुंचे और हालातों का जायजा लिया।

Read More: पुलिस के शिकंजे में फंसा कुख्यात अपराधी, 1 लाख का इनामी असलम उर्फ चिंटू ने किया सरेंडर, पढि़ए, सनसनीखेज खुलासा

एसपी ने तीन पुलिस कर्मियों को तत्काल सस्पेंड कर दिया है। इनमें मांडल थानाधिकारी मनोज कुमार, बीट कांस्टेबल और बीट प्रभारी शामिल हैं। जिन लोगों ने शराब पी थी उनमें शराब बनाने वाली सतूडी कंजर नामक महिला भी शामिल है, जिसकी मौत हो गई। वहीं, हजारी बैरवा, सरदार भाट और दलेल सिंह राजपूत की भी मौत हो गई। दलेल की 3 माह पूर्व 29 नवम्बर 2020 को शादी हुई थी। जबकि नीतू कंवर, मंजू कंवर, लादू सिंह, भौम सिंह और गुल्ला कंजर की हालत गंभीर है।

शराब दुकानों की जांच शुरू
घटना के बाद पुलिस ने इलाके में स्थित शराब की सभी दुकानों पर जांच शुरू की। इनमें से कुछ को सील करने की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस को शक है कि शराब की लाइसेंसी दुकानों पर कहीं हथकढ़ शराब यानी घर पर बनी कच्ची शराब तो नहीं बिक रही। पूछताछ में सामने आया कि कंजर बस्ती के लोग इस तरह की शराब महुवा और गुड़ से बनाते हैं।

Read More: नाबालिग बहन का बलात्कार करने वाला भाई को 25 साल की सजा, गर्भ गिराने के लिए करता था मारपीट

भरतपुर में हुई थी 8 मौतें
इससे पहले 13 जनवरी को भरतपुर के रूपवास में जहरीली शराब पीने से 8 लोगों की मौत हो गई थी। इसके अलावा लोगों को दिखना बंद हो गया था। घटना के बाद पुलिस और आबकारी विभाग ने कार्रवाई कर शराब की अवैध भट्टियां नष्ट की थी।

कोटा में 350 जवानों ने गांव को घेर तोड़ी थी भट्टियां
कोटा शहर पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने करीब एक सप्ताह पहले कमल का कुआं गांव में अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई की थी। 350 जवानों ने गांव को घेर शराब की 9 भट्टियां तोड़ी थी। कार्रवाई के दौरान करीब 4500 लीटर वॉश नष्ट कर 55 लीटर हथकथ शराब जब्त की थी। हालांकि शराब बनाने वाले लोग मौके से फरार हो गए थे, जो अभी तक पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!