वर्ल्ड चैंपियन बनी कोटा की बेटी, एक बार फिर अरुंधति ने लहराया विदेशी धरती पर तिरंगा

कोटा. पोलैंड में आयोजित AIBA यूथ विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में महिला वर्ग में भारत की 7 बॉक्सरों ने गोल्ड मेडल जीता। इस में कोटा की बेटी अरुंधति चौधरी भी शामिल है। अरूंधति ने 69 किलो भारवर्ग में गोल्ड मेडल जीता है। फाइनल मुकाबले में अरुंधति ने 5-0 से पोलैंड की बॉक्सर को हराया। इस मुकाबले में अब तक का यह भारत का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है। भारतीय बॉक्सरों ने पहली बार 11 मेडल जीते है। जिनमें 7 गोल्ड के साथ एक सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज मेडल है। इस से पहले भारत ने 2017 मे 5 गोल्ड मेडल और 2018 मे भारत ने हंगरी मे हुई विश्व चैम्पियनशिप में 10 मेडल जीते थे।

READ MORE: IPL 2021: उम्र और फिटनेस को लेकर यह क्या बोल गए धोनी

अरुंधति के साथ गीतिका ने 48 किलो, बेबीरोजीसाना चानू ने 51 किलो, पूनम ने 557 किलो, विनिका ने 60 किलो, थोकचोम सानामाचू चानू ने 75 किलो और अलफिया पठान ने 81 किलो भारवर्ग में गोल्ड जीता। अरुंधति के अलावा गीतिका, बेबीरोजीसाना, पूनम और अलफिया ने भी 5-0 से अपने प्रतिद्वंदियो को हराया। अरूंधति की इस जीत पर उनकी माता सुनीता चौधरी और पिता सुरेश चौधरी ने खुशी जताई। साथ ही अरूंधति को जीत पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, स्वायत्त शासन नगरीय विकास मंत्री शांति धारिवाल, खेल मंत्री अशोक चांदना, जिला कलक्टर उज्जवल राठौड़ समेत अन्य प्रतिनिधियों व अधिकारियों ने बधाई दी।

READ MORE: Pride of Kota: दो जिंदगियां बचाने के लिए कोटा के जयेश ने दांव पर लगाई मल्टी नेशनल कंपनी की नौकरी

इस से पहले भी अरुंधति कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में मेडल जीत चुकी है। अरुंधति यूथ एशियन बॉक्सिंग चैपियनशिप 2019 में ब्रॉन्स मेडल, सन 2017 ओर 2018 में बेस्ट बॉक्सर ऑफ एशिया, जूनियर खेलो इंडिया मे लगातार तीन साल 2017, 2018 और 2019 में गोल्ड मेडल, जूनियर नेशनल गोल्ड मेडल 2017, यूथ नेशनल सिल्वर मेडल 2018, यूथ नेशनल गोल्ड मेडल 2019, 30वीं एड्रिरीटिक पैरल इंटरनेशनल गोल्ड मेडल अब तक जीत चुकी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!