सावधान कोटा! कोरोना के बाद अब ‘कउआ बीमारी’ का हमला

कोटा. देशभर में जहां कोरोना कहर बरपा रहा है। वहीं, राजस्थान में एक और वायरस ने दस्तक दे दी है। यह वायरस कौओं की शक्ल में लोगों के बीच पहुंचा है। जोधपुर से शुरू हुआ एवियन इन्फ्लूएंजा (बर्ड फ्लू) नामक वायरस हाड़ौती अंचल में प्रवेश कर गया है। झालावाड़ में हड़कम्प मचाने के बाद ये वायरस कोटा की सीमा में दाखिल हो चुका है।
Read More : कलक्टर से लेकर कोतवाल तक की एसीबी ने बनाई ‘रेल’, 51 भ्रष्ट अफसरों को भेजा ‘जेल’
कोटा जिले के रामगंजमंडी उपखंड मुख्यालय पर गुरुवार को 8 कौवे मृत मिले। बीमारी का पता लगाने के लिए पक्षियों के नमूने लिए गए हैं। इनकी जांच रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों की पुष्टि होगी। कौओं की मौत की सूचना मिलने पर जिला कलक्टर उज्ज्वल राठौड़ के निर्देश पर पशुपालन विभाग ने टीम का गठन कर मृत कौवे के सैंपल लिए। ये सैंपल जांच के लिए भोपाल स्थित राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान में भिजवाए हैं। पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. चम्पालाल मीणा ने बताया कि रामगंजमंडी क्षेत्र में 8 कौवे मृत मिले हैं। जिसकी सूचना मिलने पर पशुचिकित्सा अधिकारी डॉ. रामहरि मीणा के नेतृत्व में टीम का गठन किया है। उन्होंने टीम सदस्यों को निर्देशित किया है कि जांच रिपोर्ट नहीं आने तक टीम अलर्ट रहकर कार्य करेगी।
Read More : गलहोत की बढ़ी मुश्किलः कांग्रेस विधायक ने पूछाः घूसखोर ‘एसपी’ को कैसे बना दिया ‘डीआईजी’
उधर, झालावाड़ में पशुपालन विभाग के अतिरिक्त निदेशक कैंप कर रहे है। इस क्षेत्र के पशु-पक्षियों में बर्ड फ्लू की आशंका के मद्देनजर उनके भी सैंपल लिए गए। वहीं इस क्षेत्र में लगातार किन पक्षियों की मृत्यु हो रही है। किस कारण से हो रही है। इसको भी जांचा जाएगा। इस क्षेत्र के घरों में जितनी भी मुर्गियां है व पोल्ट्री फार्म में है। उनकी भी जांच की जाएगी। फिलहाल इस क्षेत्र को पूरा सेनेटाइज कराया गया। ताकि किसी तरह का संक्रमण नहीं फैले।
5 दिन में ही 100 से अधिक कौओं की मौत
झालावाड़ के राड़ी के बालाजी क्षेत्र में बर्ड फ्लू का सबसे अधिक प्रभाव देखा गया। यहां 25 दिसम्बर से लगातार कौओं की मौत हो रही है। महज 5 दिन में ही 100 से अधिक कौओं की मौत हो चुकी है। जिला प्रशासन ने सुरक्षा के लिहाज से प्रभावित क्षेत्र में एक किमी के दायरे में कफ्र्यू तक लगा दिया है। वहीं, लोगों को घरों से बाहर निकलने के लिए भी मना कर दिया है।