दिल्ली को दहलाने की आतंकी साजिश नाकाम, स्पेशल सेल ने दबोचे दो आतंकी

  • दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने दो आतंकवादियों को किया गिरफ्तार
  • जम्मू के रहने वाले आतंकियों का जैश-ए-मोहम्मद से है ताल्लुक

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने एक बार फिर राजधानी को दहलाने की आतंकी साजिश नाकाम कर दी। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आतंकी राजधानी दिल्ली में बड़ी साजिश को अंजाम देने की कोशिश में जुटे थे। आतंकियों के पकड़े जाने के बाद हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक बार फिर आतंकवादियों के नापाक मंसूबे नाकाम कर दिए। दिल्ली पुलिस ने जैश-ए-मोहम्मद के दोनों आतंकियों को सरायकाले खां के मिलिनियम पार्क के पास से धर दबोचा। पुलिस ने आतंकियों के पास से दो सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल और 10 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने डीसीपी संजीव यादव के नेतृत्व में इस ऑपरेशन को अंजाम दिया।

Read More: धारीवाल की हिदायत: नहीं होंगे गलत काम, चाहे मेरा ‘बेटा-बहू’ ही क्यों न कहे

जम्मू-कश्मीर रहने वाले हैं दोनों

गिरफ़्तार दोनों आतंकी जम्मू-कश्मीर के रहने वाले हैं। जैश-ए-मोहम्मद से ताल्लुक रखने वाले मोहम्मद अशरफ की उम्र महज 20 साल है। यह जम्मू के कुपवाड़ा इलाके का बाशिंदा है। जबकि पुलिस की गिरफ्त में आया 22 साल का दूसरा आतंकी अब्दुल लतीफ मीर बारामूला का रहने वाला है।

Read More: कैबिनेट मंत्री भंवरलाल मेघवाल का निधन, राजस्थान में राजकीय शोक

दिल्ली को दहलाने की थी साजिश

दिल्ली पुलिस के मुताबिक दोनों आतंकी दिवाली के आसपास बड़ी आतंकी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। इनके निशाने पर कई वीआईपी लोग भी थे। स्पेशल सेल को दोनों के दिल्ली में छिपे होने की सूचना मिली। जिसके बाद स्पेशल सेल ने इन्हें दबोचने के लिए जाल बिछाया और सरायकाले खां के मिलिनियम पार्क के पास से धर दबोचा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!