कोटा के इसरो वैज्ञानिक अनुज सोरल का निधन, मिशन मंगलयान में धरती से अंतरिक्ष तक थी बड़ी भूमिका
कोटा. इसरो में तैनात कोटा निवासी वैज्ञानिक अनुज सोरल (45) का मंगलवार शाम बेंगलुरू में उपचार के दौरान निधन हो गया। भारत के मंगलयान अभियान के दौरान मंगल ग्रह की कक्षा में सैटेलाइट स्थापित होने में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा। मंगलयान में तापमान स्थिर रखने के लिए लगे थर्मल कंट्रोल डिवाइस अनुज सोरल के निर्देशन में तैयार हुए थे। थर्मल कंट्रोल सिस्टम की डिजाइन, टेस्टिंग व मैन्यूफेक्चरिंग कार्य अनुज के निर्देशन हुआ था।
Read More: एक मां ऐसी भी! अपने ही नाबालिग बेटे को बना डाला हत्यारा, खुद खड़े रहकर कराई हत्या
उनके पिता सेवानिवृत्त अतिरिक्त मुख्य अभियंता (सिंचाई) नरेन्द्र नाथ सोरल ने बताया कि सामान्य तौर पर तबीयत खराब होने पर अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के दौरान मंगलवार शाम को निधन हो गया। अनुज के पिता नरेन्द्र नाथ ने बताया कि अनुज ने सैटेलाइट के लिए तैयार किए गए थर्मल कंट्रोल सिस्टम की डिजाइन, टेस्टिंग व मैन्यूफेक्चरिंग का नेतृत्व किया था। जिसका कार्य सैटेलाइट के लिए तापमान एक समान बनाए रखना होता है।