दावा : इस आवासीय योजना से चूके तो जिंदगी-भर पछताएंगे आप…!
-पशुपालक आवासीय योजना, मंत्री ने निकाली लॉटरी
कोटा. नगर विकास न्यास की ओर से विकसित की जा रही जा रही प्रदेश की पहली देवनारायण नगर एकीकृत पशुपालक आवासीय योजना की लॉटरी सोमवार को निकाली गई। यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के मुख्य आतिथ्य में यूआईटी परिसर में दोपहर 12 बजे कार्यक्रम का आगाज हुआ। धारीवाल ने आवंटन की पहली लॉटरी निकाली। इस योजना में आवास के साथ पशुबाड़ा भी शामिल है। समारोह को संबोधित करते हुए धारीवाल ने कहा कि कोटा यूआईटी द्वारा प्रदेश में पहली बार पशुपालकों के लिए सम्पूर्ण सुविधाओं से युक्त आवासीय योजना तैयार की गई है। यहां हर तरह की सुविधाएं विकसित की जा रही है।
VIDEO : मंत्री धारीवाल का ऐलान: सबसे खूबसूरत होगा कोटा का ये चौराहा
योजना के तहत ये मिलेंगी सुविधाएं
धारीवाल ने कहा कि इस अनूठी योजना के तहत मकान के साथ पशुपालन की जगह, चिकित्सालय, डेयरी व तालाब बना हुआ है।, चारागाह के लिए अलग-अलग जमीन है। उन्होंने कहा कि पशुपालक ये अवसर चुके तो जिन्दगीभर परेशान रहेंगे। आने वाले समय में शहर को मवेशी मुक्त किया जाएगा। देशभर में दौरा व निरीक्षण करने के बाद नए स्वरूप में कोटा में ये योजना लागू की है। उन्होंने कहा कि जल्द ही यहां सामुदायिक भवन, स्वास्थ्य केंद्र, स्कूल, पुलिस चौकी, बायो गैस सयंत्र भी स्थापित होगा। मार्च अप्रैल तक सारे मकान भर जाएंगे।