JEE Main Exam 2021 : NTA ने जारी की फेस-1 की Answer key

TISMedia@Kota. हाल ही में हुई JEE Main Exam 2021 के प्रश्न पत्र, रिकॉर्डेड रिस्पांस शीट्स व फेस-1 की Answer key नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ( NTA ) ने जारी कर दी है। परीक्षार्थी Official website पर दिए गए Link से Login कर स्वयं की Recorded response sheet, question paper व फेस-1 की Answer key देख सकते हैं। परीक्षार्थियों के लिए यह Link 3 मार्च शाम 5 बजे तक Activated रहेगा। इस संबंध में NTA ने मंगलवार को JEE Main की Official website पर Notification जारी कर दिया है।

Read More : JEE Main answer key feb 2021 डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें…

(आप अपने एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड या एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि की जानकारी दर्ज कर आंसर-की देख सकते हैं। वहीं से इसे चैलेंज भी कर सकते हैं।)

प्रश्न को कर सकते हैं चैलेंज, यह है प्रोसेज

कॅरिअर कॉउंसलर अमित आहूजा ने बताया कि नोटिफिकेशन के अनुसार परीक्षार्थी स्वयं की रिकॉर्डेड रिस्पांस शीट, प्रश्न-पत्र व फेस-1 की आंसर-की डाउनलोड कर संभाल कर रखें, ताकि भविष्य में आवश्यकता होने पर उन्हें उपयोग में लिया जा सके। परीक्षार्थी यदि किसी प्रश्न के उत्तर से असंतुष्ट हैं, तो वे उस प्रश्न उत्तर को चैलेंज कर सकते हैं। प्रश्न को चैलेंज कैसे करना है, इसकी पूरी प्रोसेज नोटिफिकेशन में दी गई है। परीक्षार्थी चैलेंज किए जाने वाले प्रश्नों के स्वयं के अनुसार, उत्तर और सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट व चैलेंजिंग फीस दिए गए परफॉर्मा में भरकर एप्लाई कर सकते हैं।

Read More : छोटे गहलोत ने छोड़ी सियासी दावेदारी, बोले- नहीं लडूंगा चुनाव

200 रुपए है प्रश्न चैलेंज करने की फीस

एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि चैलेंजिंग फीस 200 रुपए प्रति प्रश्न है। यह फीस पूरी तरह से नॉन रिफंडेबल है। यानी इसका पैसा वापस नहीं मिलेगा। चैलेंज सही पाए जाने पर भी यह फीस रिफंड नहीं की जाएगी। उन्होंने बताया कि जारी किए गए नोटिफिकेशन में यह भी स्पष्ट किया है कि किसी विद्यार्थी द्वारा चैलेंज किए गए प्रश्न को स्वीकार किया है या नहीं, इसकी जानकारी नहीं दी जाएगी। फिलहाल, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने फेस-1 की आंसर-की ही जारी की है। इन आंसर-की पर किए गए चैलेंजस को सब्जेक्ट-एक्सपट्र्स की कमेटी द्वारा रिव्यू किया जाएगा। उसके बाद ही आंसर शीट जारी की जाएगी व जेईई मेन फरवरी अटेम्प्ट का परिणाम इन्हीं मानक उत्तर-तालिकाओं के आधार पर जारी होगा।

Murder : बुजुर्ग पति ने चाकू से काटा पत्नी का गला, फिर खुद ने जहर खाकर दी जान

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!