शिक्षक दिवस पर एलन में एएसडब्ल्यूएस ने शिविर लगा कर किया 215 यूनिट रक्तदान
एलन की फैकल्टीज व कर्मचारियों ने उत्साह से किया रक्तदान
TISMedia@Kota एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट सामाजिक सरोकारों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेता आ रहा है। रविवार को शिक्षक दिवस के मौके पर एलन स्टूडेंट्स वेलफेयर सोसायटी (एएसडब्ल्यूएस) की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 215 यूनिट रक्तदान हुआ।
Watch Video: खुल गई कोचिंग मचल उठा कोटा…
शिविर बारां रोड़ स्थित एलन सुपथ कैम्पस, लैंडमार्क सिटी स्थित एलन सम्यक कैम्पस, जवाहर नगर स्थित एलन सत्यार्थ कैम्पस, राजीव गांधी नगर स्थित एलन समर्थ कैम्पस एवं बंसल टाॅवर स्थित रिलाॅयबल इंस्टीट्यूट में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलन से की गई।
Watch Video: कोटा तैयार है…
एलन करियर इंस्टीट्यूट के निदेशक एवं एएसडब्ल्यूएस के संस्थापक अध्यक्ष नवीन माहेश्वरी ने भी रक्तदान कर फैकल्टीज व कर्मचारियों का उत्साहवर्द्धन किया। माहेश्वरी ने इस मौके पर कहा कि रक्तदान के लिए सभी को आगे आना चाहिए। आपका रक्त किसी को जीवनदान दे सकता है। एएसडब्ल्यूएस के अध्यक्ष मुकेश सारस्वत ने बताया कि शिविर कृष्णा रोटरी ब्लड बैंक के सहयोग से आयोजित किया गया। जिसमें फैकल्टीज एवं कर्मचारियों ने उत्साह के साथ रक्तदान किया। सारस्वत ने बताया कि शहर में डेंगू व अन्य मौसमी बीमारियां चल रही है। ऐसे में शहर में रक्त की कमी नहीं हो। जरूरत पर हर मरीज को सुविधा से रक्त उपलब्ध हो सके। इसी के तहत हर वर्ष एलन स्टूडेंट्स वेलफेयर सोसायटी द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है।