कोटा में टूटा कोरोना का रिकॉर्ड, एक ही दिन में मिले 225 नए पॉजिटिव, बेस्ट प्राइज सीज
सिटी मॉल में भी प्रशासन ने की कार्यवाही, राजस्थान में मिले 1729 नए कोरोना पॉजिटिव
कोटा. कोरोना ने रविवार को कोटा में सारे रिकॉर्ड ही तोड़ डाले। कोरोना संक्रमण फैलने के बाद बीते एक साल में रविवार को 24 घंटे में सबसे ज्यादा 225 नए कोरोना पॉजिटिव मिले। जिसके बाद पूरे जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ छापेमारी शुरू कर दी। कार्यवाही के दौरान एक मॉल सीज कर दिया गया।
Read More: TIS_Filmistan: NCPCR ने ‘बॉम्बे बेगम्स’ को भेजा नोटिस, आखिर क्या थी वजह
राजस्थान में फिर फूटा कोरोना बम
राजस्थान में रविवार को 1729 नए कोरोना पॉजिटिव मिले। इनमें 225 नए केस तो अकेले कोटा में ही सामने आए हैं। जबकि राजधानी जयपुर में हालात रविवार को भी बेकाबू रहे। जयपुर में रविवार को 258 नए कोरोना पॉजिटिव मिले। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। इसके साथ ही जोधपुर में 194, अजमेर व भीलवाड़ा में 96, डूंगरपुर में 85 व उदयपुर में 137 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। राजस्थान में अब एक्टिव केसेज की संख्या बढ़कर 12 हजार 878 हो गई है।
Read More: 4 अप्रैल: दिन जब अंग्रेजों से भीषण युद्ध के बाद रानी लक्ष्मी बाई को छोड़नी पड़ी झांसी
बेस्ट प्राइज किया सीज, बिग बाजार पर कार्यवाही
कोरोना रिपोर्ट जारी होने के बाद कोटा जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। इसी बीच जिला प्रशासन को शहर के मॉल और शॉपिंग सेंटर्स पर लापरवाही की शिकायतें मिली। जिसके बाद सीएमएचओ डॉ. बीएस तंवर ने झालावाड़ रोड स्थित बेस्ट प्राइज मार्ट में जांच की तो पूरी टीम चौंक पड़ी। सौ से ज्यादा लोग बिना मास्क लगाए और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना किए बगैर खरीदारी कर रहे थे। जिसके बाद सीएमएचओ, पुलिस और जिला प्रशासन ने तत्काल लोगों को मार्ट से बाहर निकाल कर उसे सीज कर दिया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सिटी मॉल स्थित बिग बाजार में भी जांच की वहां भी हालात बेस्ट प्राइज जैसे ही दिखे। जिसके बाद टीम यहां भी कार्यवाही करने में जुटी हुई है।
Read More: मेथी कई तरिकें से घटाती है आपका वजन और रखती है आपको फिट, जानिए कैसे
शादी में बुला सकेंगे 100 मेहमान
राजस्थान सरकार ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए नई एसओपी जारी करते हुए कुछ और पाबंदिया लगाई हैं। इसके तहत वीकेंड पर शुक्रवार रात 9 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे सिनेमा हॉल, थियेटर, जिम, मल्टीप्लेक्स और मनोरंजन पार्क बंद रखे जाने के निर्देश दिए गए हैं। रेस्टोरेंट और होटलों पर भी नाइट कर्फ्यू के प्रतिबंध लागू होंगे। हालांकि भोजन की टेक अवे और होम डिलीवरी व्यवस्था चालू रहेगी। इसके साथ ही सरकार ने तरणताल बंद रखने के आदेश दिए हैं। वहीं राज्य के बाहर से आने वाले यात्रियों को पोर्टल पर रजिस्टर करना होगा जरूरी। इसके साथ ही शादी समारोहों में सिर्फ 100 मेहमान बुलाए जा सकेंगे।