सीएमएचओ ऑफिस घूसकांड : एसीबी की दस्तक से Kota CMHO Office में मचा हड़कम्प
कोटा. राष्ट्रीय हेल्थ मिशन के जिला लेखा प्रबंधक महेंद्र कुमार मालीवाल द्वारा 50 हजार की रिश्वत लेने के मामले में एसीबी ने सोमवार को सीएमएचओ कार्यालय में दबिश दी। कार्यालय में एसीबी टीम के पहुंचते ही कर्मचारियों में हड़कम्प मच गया।
यहां टीम ने सीएमएचओ कार्यालय से पूर्व में भेजे गए लेटर का जवाब व रिकॉर्ड मांगा।
Read More : Tauktae Cyclone : राजस्थान में कल तूफानी बारिश की चेतावनी, रेड अलर्ट जारी
मामले की जांच कर रहे बूंदी एसीबी के उपाधीक्षक ज्ञानचंद मीणा ने बताया कि पूर्व में 3 लेटर भेजे गए थे। जिनमें सरकारी राशि के उपयोग व विभाग द्वारा जारी किए गए टेंडर के बारे में जानकारी मांगी गई थी। जिसका अभी तक जवाब नहीं दिया गया। सोमवार को टीम के साथ कार्यालय आकर आखिर नोटिस देकर रिकॉर्ड मांगा है। तफ्तीश के बाद ही रिश्वत कांड में सीएमएचओ की भूमिका की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। उन्होंने कहा कि इसके बाद भी सीएमएचओ द्वारा पत्र का जवाब व रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं करवाएंगे तो कोर्ट में इस्तेगासा पेश किया जाएगा।
Read More : Rajasthan : लॉकडाउन ने तोड़ी कोरोना की कमर, 24 घंटे में ठीक हुए 29459 मरीज
ये था मामला
कोटा एसीबी ने सीएमएचओ कार्यालय में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) कार्यालय में लगे लेखा प्रबंधक महेंद्र मालीवाल को 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों ट्रेप किया था। मालीवाल ने गाडिय़ों के टेंडर के बिल पास करने की एवज में परिवादी से 7 प्रतिशत कमीशन मांगा था। रुपए नहीं देने पर बिल का भुगतान रोकने व टेंडर निरस्त करने की धमकी दी थी। कार्रवाई के दौरान पूछताछ में महेंद्र ने सीएमएचओ भुपेंद्र सिंह तंवर के लिए घूस लेना बताया था। इस मामले में परिवादी अविनाश हाड़ा ने भी डॉ mi sitio. भूपेंद्र सिंह तंवर के खिलाफ ही एसीबी को परिवाद दिया था। उन्होंने परिवाद में बताया था कि सीएमएचओ तंवर घर पर बुलाकर कमीशन के लिए धमकाते हैं। इस मामले में पीडि़त 80 हजार रुपए पहले दे चुका था।