मादक पदार्थों की अवैध तस्करी करने वालों की खैर नहीं! नशे की अवैध तस्करी पर पुलिस की कार्रवाई
TISMedia@कोटा. कोटा शहर व ग्रामीण पुलिस अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ पुरजोर कार्रवाई कर रही है। अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम में जुटी कोटा शहर व ग्रामीण पुलिस ने 3 अलग-अलग कार्रवाई कर 30 पेटी अवैध शराब, 4700 ग्राम गांजा, 13 किलो डोडा चूरा, 400 ग्राम अफीम का दूध जब्त किया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों को दबोचा।
READ MORE: नहीं थम रहा चोरियों का सिलसिला, दिनदहाड़े घर के बाहर से एक्टिवा चुरा ले गए बदमाश
मोरुकलां के पास से गिरफ्तार किया
जिले के ग्रामीण क्षेत्र में कनवास थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पीएचसी मोरुकलां के पास से दरा स्टेशन निवासी जोधराज (45) को गिरफ्तार किया। जानकारी के मुताबिक ग्रामीण पुलिस की टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की। पीएचसी मोरुकलां के पास एक व्यक्ति पुलिस को देखते भागने की कोशिश करने लगा। उसने सिर पर कट्टा रखा हुआ था। उसे भागता देख शक होने पर रोककर भागने की वजह पूछी। तो वह जवाब नहीं दे पाया। तलाशी पर उसके पास से पुलिस ने 13 किलो डोडा चूरा, 700 ग्राम गांजा, 400 ग्राम अफीम दूध बरामद किया। जिसकी बाजार कीमत 5 लाख रूपए बताई जा रही है। आरोपी अवैध मादक पदार्थ बेचने के फिराक में घूम रहा था। मादक पदार्थ अपने कब्जे में रखने और परिवहन करने हेतु अनुज्ञा पत्र मांगा तो कोई पत्र नहीं था। इसपर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत आरोपी को गिरफ्त में ले लिया। पुलिस आरोपी से मादक पदार्थ की खरीद फरोख्त के बारे में पूछताछ कर रही है।
अवैध शराब की 30 पेटी बरामद
वहीं, मोडक थाना क्षेत्र में जिला स्पेशल टीम ने कार्रवाई करते हुए 1 लाख कीमत की अवैध शराब की 30 पेटी सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। जानकारी के मुताबिक दोनों आरोपी ठेकों से सस्ते दामों में शराब खीरद कर, अधिक कीमत पर अवैध रूप से बेचने का काम कर रहे थे। टीम ने कंवरपुरा थाना चेचट निवासी दिलीप (24) और छापेड़ा थाना मोडक निवासी पंकज (24) को गिरफ्तार किया। अवैध शराब की ब्रांचों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए टीम ने दिलीप के पास से देशी शराब की 12 पेटी और 6 बीयर व पंकज के पास से देशी शराब की 10 पेटी और 2 बीयर बरामद की है।
READ MORE: KotaCoaching: कोरोना के कहर से कराह रही शिक्षा नगरी, एक लाख लोगों की छिनी रोजी रोटी
4 किलो गांजा सहित दो आरोपी गिरफ्तार
बता दें कि नयापुरा थाना पुलिस ने मादक पदार्थों की अवैध तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 4 किलो गांजा, बाइक सहित आरोपी मोहम्मद इस्लाम व सलीम को गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार चम्बल की छोटी पुलिया के पास नाकाबंदी के दौरान दो संदिग्ध बाइक सवार को रोका। दोनों से पूछताछ कर तलाशी लेने पर उनेक पास से 4 किलो गांजा बरामद किया। पुलिस ने गांजा व बाइक जब्त और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया। आरोपी अनन्तपुरा निवासी मोहम्मद इस्लाम (41) के खिलाफ शहर के विभिन्न थानों में 7 और झालावाड़ बड़े बाजार हाल अनन्तपुरा निवासी सलीम (45) के खिलाफ 4 आपराधिक मामले दर्ज है।