Kota Coaching : ALLEN ने शुरू किया 31 बेड का Hospital, कोचिंग में तैनात किए Doctors & Nursing Staff
– विद्यार्थियों को तुरंत मिलेगा इलाज
TISMedia@Kota. राजस्थान सरकार के निर्देश के बाद अब कोटा में कोचिंग क्लासेज शुरू हो गई है। ( Kota Coaching ) कोचिंग संस्थानों ने भी कोरोना संक्रमण ( Coronavirus ) की रोकथाम को लेकर पुख्ता बंदोबस्त किए हैं। स्टूडेंट्स के स्वास्थ्य को प्राथमिकता पर रखते हुए शहर के प्रमुख कोचिंग संस्थान एलन ( ALLEN Career Institute ) ने 31 बेड का हॉस्पिटल ( Hospital ) बनाया है। इससे विद्यार्थियों को तत्काल इलाज मिल सकेगा। यहां डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ की टीम तैनात की गई है, जो विद्यार्थियों की सेहत पर नजर रखेंगे, ताकि बीमारी की स्थिति में विद्यार्थियों को परेशानी न हो और तत्काल इलाज मिल शुरू हो सके। वहीं, स्टूडेंट्स को जागरूक करने के लिए कैम्पस में जगह-जगह पोस्टर और स्लोगन भी लगवाए गए हैं।
Read More : Kota Coaching : खुशियों से चहकी शिक्षा नगरी, शुरू हुई क्लासरूम में पढ़ाई
क्लासरूम में अल्ट्रा वायलट सैनेटाइजेशन ( ultraviolet sanitization ) की भी व्यवस्था की गई है। इसमें लगे सेंसर क्लासरूम खाली होने के साथ सैनेटाइजेशन शुरू कर देते हैं। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के साथ विद्यार्थियों के बैठने की भी माकूल बंदोबस्त किए हैं। क्लासरूम में भी क्षमता से आधे विद्यार्थियों को ही प्रवेश दिया जा रहा है। पहले जहां पर करीब 100 बच्चे क्लास में होते थे, अब यह संख्या 50 से भी कम है, कोटा में करीब 30 हजार स्टूडें्टस पहुंच चुके हैं। कैम्पस में आने से पहले मुख्य द्वार पर थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है। कोचिंग संस्थानों के एडमिशन डेस्क पर सुबह से शाम तक विद्यार्थियों की सहूलियत को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं।
Read More : स्कूल-कॉलेजों में लौटी रौनक, विद्यार्थियों में दोस्तों से मिलने की खुशी
कोटा करेगा बच्चों की देखभाल
कोचिंग संस्थान प्रबंधन का कहना है कि बच्चों की देखभाल पूरे कोटा शहर को मिलकर करनी होगी। यह कोटा के लिए जीवनदायिनी हैं। बच्चे भी बेहतर कंपटीशन मिलने से वे टॉप करेंगे। पहले भी कोटा के अच्छे परिणाम रहे हैं, लेकिन अब ऑनलाइन में बच्चे पढऩे में थोड़ी असुविधा महसूस कर रहे थे, जो क्लारूम पढ़ाई से दूर होगी और बच्चे अच्छा रिजल्ट दें सकेंगे।