दर्दनाक हादसा : चंबल नदी में गिरी कार, दूल्हे समेत 9 की मौत
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने जताया शोक
TISMedia@Kota कोटा में रविवार तड़के हुए हौलनाक हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई। दरअसल हुआ यह कि चंबल नदी पर स्थित रियासत कालीन पुलिया से गुजर रही एख कार नदी में गिर गई। जिसमें सवार दूल्हे समेत 9 लोगों की मौत हो गई। कार चौथ का बरवाड़ा से बरात लेकर मध्य प्रदेश के उज्जैन जा रही थी।
रियासत कालीन पुलिया से गुजर रहे लोगों ने रविवार तड़के पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी कि एक कार नदी में गिरी हुई है। कोटा पुलिस ने आनन-फानन में नगर निगम की रेस्क्यू टीम को जानकारी देकर मौके पर भेजा। पुलिस का जाप्ता और नगर निगम की रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंच कर नदी में डूबी कार और उसमें सवार 9 लोगों के शव बाहर निकाले।
डूबने से हुई मौत
कोटा पुलिस के मुताबिक रेस्क्यू करके नदी में डूबी हुई कार निकाल ली गई है। इसके साथ ही इसमें सवार नौ लोगों के शव भी निकाल लिए गए हैं। कार में कुल कितने लोग सवार थे इसकी जानकारी की जा रही है। पुलिस ने सभी व्यक्तियों के शव को कब्जे में लेकर एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट करवाया है। सभी नौ लोगों की मौत पानी में डूबने से हुई है। पुलिस ने बताया कि कार सवार लोगों ने सुबह करीब 5 बजे नयापुरा बस स्टेंड पर चाय पी थी। इसके बाद ही यह हादसा हुआ है।
बिरला-गहलोत ने जताया शोक
पुलिस के मुताबिक दूल्हे का नाम अविनाश बाल्मीकि होना सामने आ रहा है। पुलिस ने गाड़ी के नंबर के आधार पर उनके परिजनों से संपर्क किया और घटना की जानकारी दी। स्थानीय लोगों ने बताया कि चंबल की रियासत कालीन पुलिया बिना मुंडेर की छोटी पुलिया से गुजर रहे थे। ऐसे में कार अनियंत्रित होकर पानी में गिर गई। हालांकि कार कब नदी में गिरी किसी ने नहीं देखा। वहीं दूसरी ओर घटना की जानकारी मिलने के बाद बारात वापस लौट गई है। दुर्घटना पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने गहरा दुख जताया है। स्पीकर बिरला ने कहा कई लोगों का असामयिक निधन हृदय विदारक है। स्पीकर बिरला ने परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर घटना पर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि “कोटा में बारातियों की कार चंबल नदी में गिरने से दूल्हे सहित 9 लोगों की मृत्यु बेहद दुखद व दुर्भाग्यपूर्ण है. कलक्टर से बात कर पूरी घटना की जानकारी ली है mi sitio. मेरी गहरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं,ईश्वर उन्हें यह आघात सहने की शक्ति दें, दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें.” चंबल नदी की छोटी पुलिया से कार दुखन्तिका का मामला स्वायत शासन मंत्री श्री शांति धारीवाल ने भी गहरा शोक व्यक्त किया, दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके साथ हैं प्रशासन को त्वरित राहत एवं बचाव कार्य के निर्देश दिए गए हैं।