प्रेमी के साथ भागी नाबालिग तो हुआ बाल विवाह का खुलासा, पति और प्रेमी के खिलाफ पॉक्सो में मुकदमा दर्ज
कोटा. कोटा जिले के एक ग्रामीण क्षेत्र में सनसनीखेज मामले का खुलासा हुआ है। ससुराल से पीहर आई किशोरी प्रेमी के साथ भाग गई, तो परिजनों ने पुलिस थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज करवाई। पुलिस ने मामले की जांच कर किशोरी को दस्तयाब किया तो उसका बाल विवाह होने का राज खुला। इस पर पुलिस ने किशोरी के साथ पकड़े गए युवक व किशोरी के पति के खिलाफ पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया। वहीं, बाल विवाह करवाने वाले परिजनों के खिलाफ भी पुलिस कार्रवाई की तैयारी में जुट गई है।
Read More : कोटा पुलिस के हत्थे चढ़ा अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम का गुर्गा
पति और प्रेमी के खिलाफ पोक्सो एक्ट में केस दर्ज
26 मार्च को मध्यप्रदेश से पति के साथ नाबालिग किशोरी कोटा स्थित मायके आई थी। इस बीच वह परिजनों को बिना बताए अपने प्रेमी के साथ कहीं चली गई। परिजनों ने संबंधित पुलिस थाने में बालिका के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और किशोरी को दस्तयाब कर लिया। साथ ही प्रेमी युवक को गिरफ्तार किया। जांच में सामने आया कि नाबालिग को भगा ले जाने वाले युवक ने उसके साथ गलत काम किया। इस पर पुलिस ने प्रेमी युवक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया। साथ ही नाबालिग के पति के खिलाफ भी पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया।
Read More : कोटा में कलयुगी बेटे ने की बुजुर्ग मां की हत्या!
पीडि़ता को आश्रय स्थल भेजा
मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने पीडि़ता को बाल संरक्षण आयोग के समक्ष पेश किया। जहां से अस्थाई रूप से आश्रय स्थल भेज दिया। बता दें, बालिका अपने माता-पिता के साथ भी नहीं जाना चाहती है। वहीं, पुलिस ने पीडि़ता के मां-बाप के खिलाफ भी बाल विवाह करने के मामले में कार्रवाई की तैयारी तेज कर दी है।
Read More : सच हुआ सपना : अब कोटा में 8 अप्रेल से दौड़ेगी मेमू ट्रेन
क्या है मामला
कोटा जिले के एक कस्बे में 17 वर्षीय बालिका का विवाह 5 साल पहले परिजनों ने मध्यप्रदेश में कर दिया था। तब, बालिका की उम्र महज 12 साल थी। 3 साल बाद यानी 15 की उम्र में बालिका का परिजनों ने गौना कर ससुराल भेज दिया। तब से वह पति के साथ ससुराल में रह रही थी। इसके बाद 26 मार्च को नाबालिग अपने पति के साथ पीहर आई। इसी बीच बालिका अपने परिजनों को बिना बताए कहीं चली गई। इस पर परिजनों ने संबंधित थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाश शुरू की और नाबालिग को दस्तयाब किया। साथ ही उसके साथ मिले युवक को गिरफ्तार किया। जांच में किशोरी के बाल विवाह होने का खुलासा हुआ तो पुलिस ने पीडि़ता के पति और प्रेमी युवक के खिलाफ पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया है।