अंधेरी रात में खून से सनी सड़क, 2 दोस्तों की मौत, तीसरे की हालत नाजुक
कोटा. बूंदी जिले में बुधवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें बाइक सवार दो दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा दोस्त अस्पताल में मौत से संघर्ष कर रहा है। दरअसल, कोटा-लालसोट मेगा हाइवे स्थित अरनेठा बस स्टैंड पर रात एक बजे करीब रफ्तार से दौड़ रहे कंटेनर के अचानक स्पीड ब्रेकर पर ब्रेक लगाने से पीछे चल रही बाइक कंटेनर से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार दो युवकों का मौके पर ही दम टूट गया जबकि, तीसरा युवक गंभीर घायल हो गया। सूचना पर केशवरापाटन पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया। जबकि, दोनों शवों को मोर्चरी में रखवाया। गुरुवार सुबह परिजनों के पहुंचने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव सौंप दिया। परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने कंटेनर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Read More : 8 अप्रैल: जंग-ए-आजादी की पहली कुर्बानी का दिन
जानकारी के अनुसार कोटा के बूढ़ादीत गांव निवासी राममनोहर व गिरिराज मीणा गिरधरपुरा देवलीमांझी निवासी प्रदीप मीणा तीनों दोस्त हैं। वे केटरिंग का काम करते हैं। तीनों एक ही बाइक से बूंदी जिले के कापरेन कस्बे में गए थे। जहां से रात को लौटते समय केशवरायपाटन स्थित अरनेठा बस स्टैंड के पास यह हादसा हो गया। जिसमें राममनोहर व गिरिराज मीणा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, प्रदीप गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका एमबीएस अस्पताल में इलाज चल रहा है। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। हादसे के बाद कंटेनर चालक वाहन लेकर भाग गया था। जिसे ग्रामीणों ने पीछा कर पकड़ लिया। पुलिस ने कंटेनर जब्त कर लिया है। मृतकों के परिजनों की रिपोर्ट पर कंटेनर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Read More : राजस्थानः 67 आईएएस के तबादले, मंत्री ममता भूपेश के प्रमोटी आईएएस पति को मिली पोस्टिंग
मदद को दौड़े ग्रामीण
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अरनेठा बस स्टैंड पर अचानक तेज धमाके की आवाज आई। मौके पर पहुंचकर देखा तो बाइक सवार तीन युवक लहुलूहान हालत में सड़क पर पड़े थे। कंटेनर चालक वाहन लेकर मौके से भाग गया। स्थानीय लोग भी मदद को दौड़े चले आए। पुलिस को सूचना देकर तीनों को पास के अस्पताल पहुंचाया। लेकिन, दो युवकों का मौके पर ही दम टूट चुका था। वहीं, तीसरे युवक की सांसे चल रही थी। तभी केपाटन पुलिस भी पहुंच गई व घायल को तुरंत कोटा एमबीएस अस्पताल पहुंचाया।