अब मौत बनकर टूटा कोरोना, कोटा में 2 लोगों की मौत, 80 नए मरीज मिले

कोटा.  जिले में जहां एक ओर कोरोना लगातार कहर बरपा रहा है। वहीं, लोग महामारी को हल्के में ले रहे हैं। जिलेवासियों की लापरवाही संक्रमण की रफ्तार बढ़ा रही है। बाजारों में न तो सोशल डिस्टेंसिंग की पालना हो रही है और न ही लोग मास्क लगा रहे हैं। नतीजन, कोरोना हावी होता जा रहा है। बीते दो दिन में कोविड अस्पताल में 2 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई। इनमें मध्यप्रदेश के गुना निवासी एक मरीज की बुधवार देर रात मौत हो गई। उन्हें 18 मार्च को कोविड अस्पताल में भर्ती कराया था। वहीं, सुल्तानपुर क्षेत्र निवासी एक बुजुर्ग की गुरुवार सुबह मौत हो गई। बुजुर्ग को 15 मार्च को अस्पताल में भर्ती कराया था।

Read More : राजस्थान में कोरोना विस्फोट : जयपुर, जोधपुर के बाद कोटा बना हाई रिस्क जोन

आज 80 नए पॉजिटिव मरीज मिले
शहर में हर दिन कोरोना मरीजों की संख्याओं में तेजी से इजाफा हो रहा है। गुरुवार शाम को आई रिपोर्ट के अनुसार 80 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए है। जबकि, बुधवार को 88 लोग संक्रमित मिले थे। वहीं, कोविड अस्पताल में भी मरीजों की तादाद बढऩे का सिलसिला जारी है।

Read More : एसीबी तोड़ती रही दरवाजा, घूसखोर तहसीलदार जलाता रहा नोटों की गड्डियां

गल्र्स स्कूल में 6 छात्राएं मिली पॉजिटिव
रंगबाड़ी गल्र्स स्कूल की छह बालिकाएं कोरोना पॉजिटिव मिली हैं। प्रधानाचार्य ने बताया कि उनके स्कूल में एक शिक्षिका को उनके पति के साथ बाहर जाना था। उन्होंने जांच कराई तो वे पॉजिटिव मिली। इस पर छात्राओं की रेडम सेम्पिलिंग करवाई तो 9वीं कक्षा की 6 छात्राएं पॉजिटिव मिली। क्लास में कुल 30 छात्राएं है। ऐसे में उनकी दो दिन की छुट्टी कर दी गई है। इसके अलावा 9 रेलवे यात्री, 1 संजय नगर बस स्टैण्ड, 1 न्यू धानमंडी से कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं।

Read More : लाखों की सम्पति का मालिक निकला घूसखोर रेलवे इंजीनियर, कोर्ट ने भेजा जेल

तेजी से बढ़ रहे एक्टिव केस
कोटा में एक्टिव केस की संख्या 400 से पार हो चुकी है। जबकि 28 फरवरी तक जिले में 192 एक्टिव केस थे। मार्च के 25 दिन में 422 एक्टिव केस बढ़े हैं। गौरतलब है कि जनवरी में 1164 कोरोना केस सामने आए थे। फरवरी के 28 दिन में 404 मामले आए। जबकि मार्च के 25 दिन में ही यह आंकड़ा 783 पर पहुंच गया।

57 मरीज भर्ती, 27 ऑक्सीजन पर
कोविड अस्पताल में गुरुवार तक 57 मरीज भर्ती हैं। इनमें 24 मरीज तो ऑक्सीजन पर चल रहे हैं। 38 पॉजिटिव मरीज है। 4 बाइपेप पर है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!