कोरोना के खात्मे को जिला प्रशासन ने झौंकी ताकत, दिनभर बनी रणनिति

कल से स्कूलों में होगा सैम्पलिंग कार्य

कोटा. जिले में कोरोना तांडव मचा रहा है। हर दिन संक्रमितों का आंकड़ा 1000 के पार ही हो रहा है। बड़ी संख्या में लोगों के संक्रमित होने के सिलसिले को तोडऩे के लिए कोटा जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। कोरोना के खात्मे के लिए प्रशासन ने शुक्रवार सुबह से लेकर दोपहर तक रणनिति बनाई। जिला कलक्टर उज्जवल राठौड़ के निर्देश पर अब शनिवार से सैम्पलिंग का काम स्कूलों में होगा।

Read More : कोरोना तांडव : राजस्थान में 24 घंटे में 64 और कोटा में 5 मौत, 15398 नए पॉजिटिव मिले

इन स्कूलों में होगा सैम्पलिंग कार्य
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि शहर के विभिन्न स्कूलों में सुबह 8 बजे से सैम्पलिंग कार्य किया जाएगा। यूपीएचसी सूरजपोल के लिए राजकीय बालिका सी.सै.स्कूल श्रीपुरा में सेम्पलिंग का कार्य किया जाएगा। इसी तरह सीएचसी भीमगंजमण्डी के लिए राजकीय सै. स्कूल नेहरू नगर, सीएचसी दादाबाड़ी के लिए राजकीय बालिका सी.सै.स्कूल दादाबाड़ी, यूपीएचसी डीसीएम के लिए राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कन्सुआ वार्ड संख्या-10, यूसीएचसी कुन्हाड़ी के लिए राजकीय सी.सै.स्कूल कुन्हाड़ी, यूसीएचसी विज्ञान नगर के लिए राजकीय बालिका सी.सै.स्कूल विज्ञान नगर वार्ड संख्या-57 और राजकीय सी.सै.स्कूल विज्ञान नगर, यूपीएचसी महावीर नगर के लिए राजकीय बालिका सी.सै.स्कूल महावीर नगर तृतीय, यूपीएचसी रंगबाड़ी के लिए राजकीय प्राथमिक स्कूल, अजय आहूजा नगर, जिला अस्पताल रामपुरा के लिए महात्मा गांधी राजकीय सी.सै.स्कूल रामपुरा, यूपीएचसी बोरखेड़ा के लिए राजकीय बालिका सी.सै.स्कूल बोरखेड़ा और यूपीएचसी शोपिंग सेन्टर के लिए महात्मा गांधी राजकीय स्कूल गुमानपुरा (मल्टीपरपज) में सेम्पलिंग का कार्य किया जाएगा।

Read More : कोरोना पर सरकार सख्त : अब 3 घंटे में निपटानी होगी शादी और 5 घंटे में बंद करना होगा बाजार

कोविड केयर सेंटर की व्यवस्था के लिए दल का गठन
कलक्टर राठौड़ ने बताया कि कोटा विश्वविद्यालय के नवनिर्मित आर्यभट्ट अकादमिक भवन को कोविड केयर सेंटर बनाया है। जहां आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए एक दल का गठन किया गया है। इसमें नगर विकास न्यास, कोटा के सचिव राजेश जोशी, आयुक्त नगर निगम दक्षिण कीर्ति राठौड़, तहसीलदार नगर विकास न्यास गजेन्द्र सिंह और नायब तहसीलदार लाडपुरा विनय चतुर्वेदी को शामिल किया गया है।

Read More : संक्रमण के भंवर में फंसे कांग्रेस के 12 दिग्गज, राजस्थान के 8 विधायक कोरोना पॉजिटिव

ऑक्सीजन निगरानी के लिए प्रभारी नियुक्त
कोरोना मरीजों के लिए पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन उपलब्ध हो, इसके लिए जिला कलक्टर ने प्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति की है। साथ ही ऑक्सीजन गैस एजेंसी की समीक्षा की। कोटा ऑक्सीजन गैस एजेंसी जेके फैक्ट्री के सामने के लिए एसडीएम कोटा दीपक मित्तल को प्रभारी अधिकारी बनाया है। विलसन गैस एजेन्सी रानपुर के लिए सहायक कलक्टर मुख्यालय बालकृष्ण तिवारी को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। यह प्रभारी अधिकारी ऑक्सीजन गैस एजेंसी के उत्पादन और खपत तथा चिकित्सालयों में ऑक्सीजन की उपलब्धता व उचित मांग की संस्थानवार प्रतिदिन नियमित रूप से मॉनिटरिंग और समीक्षा करेंगे ताकि जिले में स्थित चिकित्सालयों में ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!