राजस्थान : मौत बनकर टूटा कोरोना, 6 दिन में 36 और 24 घंटे में 13 की मौत, कोटा में 161 पॉजिटिव
मंगलवार को मिले 2,236 नए पॉजिटिव, जयपुर के बाद उदयपुर के हाल सबसे खराब

जयपुर. राजस्थान में कोरोना बेलगाम हो चुका है। संक्रमितों के साथ मौतों का आंकड़ा डरा देने वाला है। मंगलवार को प्रदेश में 2,236 नए पॉजिटिव केस आए हैं। वहीं, 24 घंटे में 13 लोगों की मौत हो गई। जबकि, 1 अप्रेल से 6 अप्रेल तक 36 लोग कोरोना से जान गंवा चुके हैं।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से जारी हुई रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में सबसे ज्यादा 413 नए पॉजिटिव केस जयपुर में मिले हैं। जबकि, दूसरे नंबर पर उदयपुर में 367 केस आए हैं। इनमें सबसे ज्यादा डराने वाली स्थिति जोधपुर की है। यहां 201 केस मिलने के साथ 5 लोगों की मौत भी हो गई। इस वर्ष तीन महीनों के मुकाबले अप्रेल में कोरोना बेलगाम हो गया है। 6 दिन में ही राजस्थान में 10,841 केस आ चुके हैं। वहीं, एक्टिव केस का आंकड़ा 16,140 पर पहुंच गया है।
Read More : ‘खाकी’ के भेदियों ने ही ढहाई फलौदी की ‘लंका’
इन 6 जिलों में कोरोना बेकाबू
मंगलवार को जारी हुई रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश के 6 जिलों में कोरोना कहर बनकर टूट रहा है। यहां हालात दिनोंदिन भयावह होते जा रहे हैं। इनमें जयपुर 413 केसों के साथ पहले नंबर है। जबकि, उदयपुर में 367, जोधपुर में 201 केसों के साथ 5 मौतें दर्ज की गई है। वहीं, डूंगरपुर में 137, अजमेर में 105 तथा कोटा में 161 नए पॉजिटिव केस मिले हैं।
Read More : कलक्टर के पीठ पीछे घूस लेते कानूनगो और चपरासी को एसीबी ने दबोचा
इन जिलों में आंकड़ा 100 से कम
अलवर में 92, बांसवाड़ा में 23 बारां में 48, बाड़मेर में 5, भरतपुर में 6, भीलवाड़ा में 97, बीकानेर में 31, बूंदी में 18, चित्तौडगढ़़ में 56, चूरु में 6, दौसा में 2, धोलपुर में 20, गंगानगर में 24, हनुमानगढ़ में 48, जैसलमेर में 10, जालौर में 24, झालावाड़ में 37, झुनझुनू में 9, करोली में 33, नागपुर में 35, पाली में 26, प्रतापगढ़ में 23, राजसंमद में 67, सवाईमाधोपुर में 25, सीकर में 18, सिरोही 37 तथा टोंक में 32 केस मिले हैं।