कोरोना : राजस्थान के 8 जिलों में हालात खौफनाक, 24 घंटे में 12 मौत, कोटा में 210 पॉजिटिव
एक ही दिन में प्रदेश में मिले 2801 पॉजिटिव केस
जयपुर. राजस्थान में कोरोना चरम स्थिति पर है। बेकाबू हुआ संक्रमण हर दिन नया रिकॉर्ड बना रहा है। इस वर्ष अप्रेल माह की शुरुआत में ही कोरोना ने पिछले तीन माह के सभी रिकॉर्ड तोड़ डाले। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से जारी हुई रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को प्रदेश में 2801 नए पाजिटिव केस मिले हैं। जबकि, 12 लोगों की मौत हो गई। वहीं, एक्टिव केस भी 18146 हो गए हैं। सभी जिलों में संक्रमण की दर सर्वाधिक स्तर पर पहुंच गई है। वहीं, प्रदेश के 8 जिले कोरोना की भयावह स्थिति से गुजर रहे हैं। यहां न तो संक्रमण दर कम हो रही और ना ही रिकवरी रेट बढ़ रही है। मौतों का सिलसिला भी जारी है। महामारी के लिहाज से अप्रेल माह खतरनाक साबित होता नजर आ रहा है।
Read More : फिर फरिश्ता बनी कोटा पुलिस, चंबल में कूदे युवक की ऐसे बचाई जान
प्रदेश में 8 जिलों में हालात खतरनाक
बुधवार को जारी हुई रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश के 8 जिले संक्रमण के खतरनाक हालात से गुजर रहे हैं। इन जिलों को कोरोना ने पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया। राजस्थान में सबसे ज्यादा जयपुर में 551 नए पॉजिटिव केस मिले हैं। जबकि, दूसरे नम्बर पर 410 केसों के साथ उदयपुर है। यहां के हालात खौफनाक हो चुके हैं। यहां बीते 24 घंटे में सर्वाधिक 4 मरीजों की मौत हो गई है। वहीं, जोधुर में 326, कोटा में 210, डूंगरपुर में 139, भीलवाड़ा में 185, अजमेर में 110 तथा राजसम्मद में 108 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इन जिलों के हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। जिला प्रशासन व पुलिस की सख्ती के बावजूद संक्रमण की रफ्तार नहीं थम रही।
Read More : शिक्षक को पानी मांगना पड़ा भारी, नौकरी ही नहीं इज्जत भी लग गई दांव पर
8 जिलों में 12 मौत
प्रदेश में बुधवार को कोरोना से सबसे ज्यादा उदयपुर में 4 मरीजों की मौत हुई है। जबकि, राजसम्मद में 2 लोगों की जान चली गई। वहीं, अजमेर में 1, बूंदी में 1 डूंगरपुर में 1, कोटा में 1, नागपुर में 1, सवाईमाधोपुर में भी 1 मौत दर्ज की गई है।
Read More : मुख्तार अंसारी का नया पता, बैरक नंबर 15, बांदा जेल, जेल उत्तर प्रदेश
इन 25 जिलों में आंकड़ा 100 से कम
प्रदेश के इन 25 जिलों में नए पॉजिटिव मरीजों की संख्या फिलहाल 100 से कम है। लेकिन, संक्रमण की दर सैंकड़ा की दहलीज तक पहुंच गई है। बुधवार को मिली रिपोर्ट के अनुसार अलवर में 71, बांसवाड़ा में 56, बारां में 68, बाड़मेर में 21, भरतपुर में 5, बीकानेर में 74, बूंदी में 19, चित्तौडगढ़़ में 90, चुरू में 1, दौसा में 13, धोलपुर में 22, गंगानगर में 22, हनुमानगढ़ 52, जैसलमेर में 1, जालौर में 26, झालावाड़ में 42, झुंझुनू में 7, करौली में 4, नागपुर में 38, पाली में 41, प्रतापगढ़ में 6, सवाईमाधोपुर में 11, सीकर में 36, सीरोही में 11 व टोंक में 25 लोग पॉजिटिव मिले हैं।