कर्फ्यू ने रोकी कोरोना की रफ्तार, कोटा में थमा लेकिन सूबे में अब भी बेकाबू
कोटा में रविवार को 701 नए पॉजिटिव मिले
जयपुर. राजस्थान में कोरोना कहर जारी है। लेकिन, गहलोत सरकार की सख्ती के बाद संक्रमण ठिठका है। संक्रमण दर में थोड़ी कमी आई है। लेकिन मौत की रफ्तार अभी भी बेलगाम बनी हुई है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से मिली रिपोर्ट के अनुसार रविवार को प्रदेश में 74 मरीजों की मौत हो गई है। सबसे ज्यादा 13 मौतें जयपुर, जोधपुर में 12, उदयपुर में 8 , कोटा में 7 और पाली में 6 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, प्रदेश में जयपुर में सबसे ज्यादा 3145, जोधपुर में 1411, अलवर में 1324, उदयपुर में 1103 संक्रमित केस सामने आए।
जबकि, 15809 मरीज पॉजिटिव मिले हैं। वहीं, जयपुर में 3145 लोग संक्रमित मिले हैं। कोटा के हालातों में सुधार है। यहां आज 701 लोग पॉजिटिव मिले हैं। जबकि, शनिवार को यह आंकड़ा 962 था। यानी पिछले दिन की अपेक्षा रविवार को संक्रमित दर में 261 की कमी हुई है। राज्य में एक्टिव केसेज की संख्या 1 लाख 36 हजार 702 हो गई है।
Read More : WarAgainstCorona व्यस्कों को मुफ्त में लगेगा वैक्सीन, 3 हजार करोड़ खर्च करेगी गहलोत सरकार
कहां कितने मरीज मिले
चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार जयपुर में रविवार को सर्वाधिक 3145 नए कोरोना पॉजिटिव मिले। वहीं, जोधपुर में 1411, उदयपुर में 1103, कोटा में 701, डूंगरपुर में 234, धौलपुर में 371, चितौडगढ़़ में 301, अलवर में 1324, अजमेर में 706, भीलवाड़ा में 555, बीकानेर में 514, राजसमंद में 111, सवाईमाधोपुर में 609, सीकर में 595, नागौर में 95, सिरोही में 195, टोंक में 95, दौसा में 214, हनुमानगढ़ में 517, बाड़मेर में 226, बांसवाड़ा में 438, झालावाड़ में 121, बूंदी में 115 व बारां में 189, पाली में 667, प्रतापगढ़ 192 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए।
Read More : कोटा ने ली चैन की सांस, टैंकर लेकर आया 12 मीट्रिक टन लिक्विड ऑक्सीजन
चिकित्सा मंत्री हेल्प लाइन शुरू
राजस्थान में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए उनकी समस्याओं के समाधान के लिए जयपुर के स्वास्थ्य भवन में चिकित्सा मंत्री हेल्प लाइन (कोविड-19) कंट्रोल रूम की शुरू किया गया है। प्रदेश का कोई भी व्यक्ति इन 0141-2225624 या 2225000 नंबर पर फोन कर अपनी समस्या दर्ज करवा सकता है। शिकायत दर्ज होने के बाद जल्द से जल्द समाधान करवाया जाएगा।
कहां कितनी मौतें
राजस्थान में रविवार को कोरोना से सर्वाधिक 13 मौत राजधानी जयपुर में हुई है। इसके बाद दूसरे नंबर में मुख्यमंत्री का गृह जिला जोधपुर में 12 लोगों की मृत्यु हो गई है। वहीं, कोटा में 7, अजमेर में 2, अलवर में 1, बांसवाड़ा में 2, बारां में 1, बाड़मेर में 1, भीलवाड़ा में 1, बीकानेर में 5, चित्तौडगढ़़ में 2, डूंगरपुर में 1, झालावाड़ में 2, झुंझुनू में 1, नागौर में 1, पाली में 6, सीकर में 5, सिरोही में 3, उदयपुर में 8 मरीजों की मौत हो गई है।