Kota पहुंची ऑक्सीजन एक्सप्रेस, 2 दिन में कोचिंग सिटी को मिली 43 मीट्रिक टन Oxygen
कोटा. कोरोना महामारी के बीच शुक्रवार का दिन कोटावासियों के लिए खुशियों का पैगाम लेकर आया। राजस्थान की पहली ऑक्सीजन एक्सप्रेस सुबह 8 बजे जामनगर से कोटा पहुंच गई। ट्रेन में 3 ऑक्सीजन टैंकर थे। जिनमें कुल 39 मीट्रिक टन ऑक्सीजन है। इसमें से 15 मीट्रिक ट्रन ऑक्सीजन कोटा को मिलेगी। वहीं, 12-12 टन ऑक्सीजन झालावाड़ व जयपुर को सप्लाई की जाएगी। लोकसभा अध्यक्ष प्रयासों से कोटा को दो दिन में ही 43 मीट्रिक टन ऑक्सीजन मिल चुकी है। इससे सांसों का कोटा फुल हो गया। अब कोविड मरीजों को पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन मिल सकेगी। साथ ही तिमारदारों को संजीवनी की मारामारी से निजात मिल सकेगी।
Read More : कोटा में हाहाकार : कोरोना से एक ही परिवार के 6 सदस्यों की मौत, गांव में दहशत
12-12 मीट्रिक टन ऑक्सीजन झालावाड़-जयपुर को भी मिलेगी
रेल मंडल प्रबंधक पंकज शर्मा ने बताया कि 920 किमी की दूरी तय कर ट्रेन 3 ऑक्सीजन टैंकर लेकर कोटा पहुंची है। तीनों टैंकरों को मिलाकर कुल 39 मीट्रिक टन ऑक्सीजन मिली है। इनमें से 12-12 मीट्रिक टन ऑक्सीजन सीएम अशोक गहलोत के निर्देश पर जयपुर-झालावाड़ को सप्लाई किए जाएंगे। जबकि, 15 मीट्रिक टन ऑक्सीजन कोटा को मिली है। पुलिस व जीआरपी अधिकारियों की मौजूदगी में ट्रेन माल गोदाम पहुंची। जहां टैंकरों को उतारा गया। यहां से टैंकरों को पुलिस की निगरानी में गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया। इसके लिए तीन अलग-अलग एस्कॉर्टिंग वाहन लगाए थे।
Read More : राजस्थान में कोहराम : कोरोना से 24 घंटे में 161 मरीजों की मौत, 17,532 नए पॉजिटिव
दो दिन में कोटा को मिली 43 मीट्रिक टन ऑक्सीजन
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के प्रयासों से कोटावासियों को दो दिनों में ही 43 मीट्रिक टन ऑक्सीजन मिल चुकी है। गुरुवार शाम पांच बजे करीब जामनगर से 28 मीट्रिक टन ऑक्सीजन से भरा टैंकर सड़क मार्ग से कोटा पहुंचा था। जिसे कोटा मेडिकल कॉलेज के लिक्विड ऑक्सीजन टैंक और रानपुर स्थित ऑक्सीजन प्लांट में भेजा गया है। इसके बाद शुक्रवार को फिर तीन ऑक्सीजन टैंकर कोटा पहुंचे हैं। जिला कलक्टर उज्जवल राठौड़ ने बताया कि इनमें से 15 मीट्रिक टन का ऑक्सीजन टैंकर कोटा को मिलेगा।
Read More : जिसे भगवान माना उसी ने लूट ली अस्मत, पीडि़ताओं ने तपस्वी बाबा के खिलाफ दी शिकायत
920 किलोमीटर का सफर तय कर कोटा पहुंची ऑक्सीजन एक्सप्रेस
ऑक्सीजन एक्सप्रेस गुरुवार दोपहर12 बजे जामनगर से रवाना हुई थी। 920 किलोमीटर का सफर तय कर यह ट्रेन आज सुबह 8 बजे कोटा पहुंची। इसके बाद टैंकरों को उतार गंतव्य के लिए तुरंत रवाना किया गया। ताकि, समय पर कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन मिल सके।