कोटा सरस डेयरी में फटा सिलेंडर, सिक्योरिटी गार्ड की हुई मौत

इंडस्ट्रीयल गैस से भरा था सिलेंडर, लोहे का टुकड़ा उछल कर सिर में लगने से हुई गार्ड की मौत

TIS Media@Kota कोटा सरस डेयरी में शुक्रवार शाम इंडस्ट्रीयल गैस से भरा सिलेंडर अचानक फट गया। फटे हुए सिलेंडर का टुकड़ा उछल कर पास में ही बैठे गार्ड के सिर पर लगा। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। अचानक हुए हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।

कोटा के शिवपुरा इलाके में स्थित सरस डेयरी में शुक्रवार शाम को अचानक बड़ा हादसा हो गया। जिसमें एक गार्ड की जान चली गई। थाना आरकेपुरम पुलिस के मुताबिक गार्ड रूम के पास रखे रेफ्रिजरेटर कंप्रेसर में भरी जाने वाली गैस के सिलेंडर में शुक्रवार शाम को अचानक विस्फोट हो गया। फटे हुए सिलेंडर का एक लोहे का टुकड़ा उछलकर गार्ड रूम में बैठे सुरक्षा कर्मी भूपेंद्र के सिर में लगा। खासी तेज गति से उछलकर लगे इस टुकड़े से भूपेंद्र लहुलुहान हो तुरंत जमीन पर गिर पड़े। आनन-फानन में उन्हें एमबीएस अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने भूपेंद्र को मृत घोषित कर दिया।

Read More: ACB Blockbuster Friday: घूसखोर डाल-डाल, एसीबी पात-पात, एक साथ चार जिलों में दबोचे घूसखोर

इलाके में मचा हड़कंप 
घटना की सूचना मिलते ही आरकेपुरम थाना पुलिस और बचाव दल सरस डेयरी पहुंच गया। गार्ड रूम के पास रखे हुए गैस से भरे हुए सिलेंडर की जांच की गई तो सभी सही निकले। जिस समय भूपेंद्र की मौत हुई उसके पास डेयरी के कई और कर्मचारी खड़े थे, लेकिन सभी पूरी तरह सुरक्षित हैं। हालांकि अचानक हुए हादसे से वह खासे सहमे हुए हैं। कोटा पुलिस ने सुरक्षा कर्मी के शव को पोस्टमार्टम के लिए एमबीएस हॉस्पीटल की मोर्चरी में रखवाया है। धमाका इतना तेज था कि सिक्योरिटी गार्ड के केबिन के बाहर रखी हुई कुर्सियां और मेज आदि सामान भी टूट गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!