Kota Police: एसपी सिटी विकास पाठक ने फेंटे सीआई, 11 पुलिस निरीक्षकों के बदले थाने
आठ थानों में लगाए नए पुलिस निरीक्षक, तीन के तबादला आदेश बदले
TISMedia@Kota एसपी सिटी विकास पाठक ने गुरुवार शाम को कोटा शहर के 11 थानों के पुलिस निरीक्षक (CI Kota Police) बदल डाले। आदेश के मुताबिक 8 थानों में नए सीआई लगाए गए हैं। जबकि तीन सीआई के पुराने तबादला एवं पदस्थापना आदेशों में बदलाव कर नए थाने सौंपे गए हैं।
Read More: भास्कर पर दबिश के विरोध में संसद ठप, विपक्ष ने बोला सरकार पर तीखा हमला
इनका आदेश बदला
एसपी सिटी विकास पाठक ने अनन्तपुरा थाने में तैनात सीआई देवेश भारद्वाज को पहले यातायात निरीक्षक लगाया था, लेकिन अब इनके तबादला आदेश में बदलाव करते हुए महावीर नगर का सीआई लगाया गया है। ऐसे ही अभय कमांड सेंटर से कैथूनी पोल लगाए गए सीआई हंसराज मीणा को अब कोतवाली थाने में लगाया गया है। वहीं कोतवाली थाने में लगाए गए बाबूलाल मीणा को अब मकबरा थाने में लगाया गया है।
Read More: आगरा में सामूहिक हत्याकांड: तीन मासूम बच्चों के साथ मां का बेरहमी से गला रेत उतारा मौत के घाट
इन्हें मिले नए थाने
एसपी सिटी विकास पाठक ने गुरुवार को तबादला एवं पदस्थापना आदेश जारी कर लंबे समय से गुमानपुरा थाने में तैनात सीआई मनोज सिकरवार को उद्योग नगर, राजेंद्र सिंह को यातायात निरीक्षक, कलावती चौधरी को थानाधिकारी यातायात लगाया है। वहीं स्थानान्तरण होकर कोटा आए सीआई रामानंद यादव को दादाबाड़ी, लखन लाल मीणा को गुमानपुरा, लक्ष्मी चंद को भीमगंज मंडी, मुकेश मीणा को नयापुरा और विनोद कुमार को कैथूनीपोल थाने में लगाया है।
Read More: बस मालिकों ने किया आरटीओ कार्यालय पर प्रदर्शन, टैक्स माफ करने और किराया बढ़ाने की मांग
SP City Kota transferred police inspectors of 11 police stations