खुलेआम गुंडागर्दी: हिस्ट्रीशीटर ने मां-बेटे को लात-घूसों और डंडों से जमकर पीटा
मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
कोटा. शहर में एक हिस्ट्रीशीटर ने सरेआम मां-बेटे पर जानलेवा हमला कर लात-घूसों और डंडों से जमकर पीटा। पत्नी और बच्चे को बचाने आए पति पर भी ताबड़तोड़ वार किए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस हरकत में आई और 24 घंटे में ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि दम्पति ने मोहल्ले में अवैध शराब व्यवसाय की शिकायत की थी। जिससे खफा बदमाशों ने उनके साथ मारपीट की।
Read More : राजस्थान: कोरोना से 24 घंटे में 25 मौतें, कोटा में 683 पॉजिटिव, 10 इलाकों में लगा कर्फ्यू
शहर पुलिस अधीक्षक विकास पाठक ने बताया कि स्टेशन स्थित पूनम कॉलोनी निवासी पीडि़त विलियम जोसेफ ने रेलवे कॉलोनी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। जिसमें बताया कि हिस्ट्रीशीटर सतविंदर सिंह उर्फ काजू सरदार, बबली, राकेश निनामा और मुकेश निनामा कॉलोनी में अवैध शराब का व्यवसाय करते हैं। जिसकी पुलिस से शिकायत की थी। इसके बाद से ही चारों बदमाश मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे थे। रात को मैं पत्नी और बच्चे के साथ घर के बाहर टहल रहा था। तभी हिस्ट्रीशीटर सतविंदर सिंह अपने साथियों के साथ आया और मुझ पर झंडे से वार कर दिया। पत्नी और बेटा मुझे बचाने आए तो बदमाशों ने उन पर भी हमला कर दिया। हिस्ट्रीशीटर सतविंदर ने पत्नी को लात-घूंसे व डंडों से पीटा। इस दौरान थप्पड़ भी मारे। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की। पुलिस ने 24 घंटे में ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। कोविड रिपोर्ट आने के बाद आरोपियों को जेल भेज दिया जाएगा।
Read More : कोरोना खौफ के बीच कैफे में चल रही थी रंगारंग पार्टी, पुलिस ने संचालक को किया गिरफ्तार
महिला से मारपीट का वीडियो हुआ वायरल
हिस्ट्रीशीटर द्वारा महिला से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में नजर आ रहा है कि हिस्ट्रीशीटर ने पहले महिला को थप्पड़ मारा फिर डंडे से वार किए। महिला सड़क पर गिर गई तो हिस्ट्रीशीटर ने उस पर जमकर लात-घूंसे बरसाए। महिला किसी तरह अपनी जान बचाकर भागी। उसका पति और अन्य लोग भी इसी तरह से भागते हुए नजर आ रहे हैं।
Read More : छबड़ा हिंसा : आंखों के सामने लुटती रही दुकानें और हम दूर खड़े देखते रहे, पढि़ए व्यापारियों की आंखों देखी
हिस्ट्रीशीटर पर दर्ज हैं 27 मुकदमे
थानाधिकारी मुनीन्द्र सिंह ने बताया कि आरोपी सतविंदर सिंह उर्फ काजू सरदार भीमगंजमंडी थाना क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर है। इसके खिलाफ शहर के विभिन्न थानों में 27 मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी षडयंत्रपूर्वक लोगों की जमीन पर कब्जा करना, पैसों के लिए धमकियां देना व प्राणघातक हमले जैसे मामले दर्ज हैं।