कोटा में अब रात 9 से सुबह 6 बजे तक रहेगा कर्फ्यू, धार्मिक स्थान भी रहेंगे बंद

गुमानपुरा इलाके में लगाया कर्फ्यू

कोटा. शहर में कोरोना कहर बरपा रहा है। अप्रेल के शुरुआती 7 दिनों में ही करोना ने पिछले तीन माह के सभी रिकॉर्ड तोड़ डाले। हर दिन संक्रमण की बढ़ती रफ्तार चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को चिंता में डाले हुए है। वहीं, जिला प्रशासन की भी नींद उड़ी हुई है। कोरोना के बेकाबू होने में शहरवासियों की लापरवाही है। प्रशासन की सख्ती के बावजूद बाजारों में न तो गाइड लाइन की पालना हो रही है और न ही ग्राहव व दुकानदार सामजिक दूरी का पालन कर रहे हैं। वहीं, लोग समूहों में बिना मास्क पहने बतियाते नजर आ रहे हैं। जबकि, पुलिस मास्क नहीं पहनने पर चालान भी कर रही है। इसके बावजूद लोग कोरोना के प्रति लापरवाह बने हुए हैं। इन्हीं हालातों को देखते हुए जिला प्रशासन ने सख्ती करतते हुए नाइट कफ्र्यू का समय घटा दिया है। अब शहर में रात 9 से सुबह 6 बजे तक कफ्र्यू रहेगा। बुधवार को टैगोर हॉल में जिला कलक्टर की अध्यक्षता में हुई प्रशासनिक व व्यापारिक संगठनों की बैठक में यह फैसला लिया गया है।

Read More : कोरोना : राजस्थान के 8 जिलों में हालात खौफनाक, 24 घंटे में 12 मौत, कोटा में 210 पॉजिटिव

बिना मास्क बाजारों में न मिले प्रवेश
जिला कलक्टर उज्जवल राठौड़ ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि संक्रमण की रोकथाम के लिए गाइड लाइन की पालना जरूरी है। शत-प्रतिशत पालना से ही हम कारोना की कमर तोड़ सकते हैं। इसके लिए जरूरी है कि शहर के सभी बाजारों में बिना मास्क के लोगों को प्रवेश नहीं दिया जाए।

…नहीं तो लग सकता है लॉकडाउन
कलक्टर राठौड़ ने कहा कि संक्रमण रोकने के लिए सभी संगठनों, व्यापारिक संस्थाओं को आगे बढ़कर गाइडलाइन की सख्ती से पालना कराने में सहयोग करना होगा। यदि, कोरोना संक्रमण की रफ्तार ऐसी ही बढ़ती रही तो लॉकडाउन की स्थितियां बन सकती है। इससे बचने के लिए सभी व्यापारिक संस्थानों पर गाइडलाइन की शत-प्रतिशत पालना की जाए। साथ ही सम्पूर्ण बाजारों में एकरूपता के साथ निर्धारित समय पर व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद करने तथा अनावश्यक भ्रमण करने वाले लोगों को पाबंद किया जाए।

Read More : शिक्षक को पानी मांगना पड़ा भारी, नौकरी ही नहीं इज्जत भी लग गई दांव पर

रात 9 बजे से लगेगा कर्फ्यू
बैठक में सभी व्यापारिक संगठनों की सहमति से तय किया गया कि शहर में रात 9 से सुबह 6 बजे तक कफ्र्यू रहेगा। इस दौरान व्यापारिक प्रतिष्ठान, फुटकर विक्रेता, मॉल्स, बीयर बार बंद रहेंगे। धार्मिक स्थलों पर भी 9 बजे बाद से प्रवेश वर्जित रहेगा। रेस्टोरेंट एवं भोजनालयों में पैक्ड भोजन डिलीवरी की व्यवस्था रहेगी।

शहरी सीमाएं सील
अतिरिक्त कलक्टर शहर आरडी मीणा ने गाइडलाइन के अनुसार विवाह समारोह में 100 लोगों की अनुमति तथा वीडियोग्राफी अनिवार्य करवाने के निर्देश दिए। एएसपी शहर प्रवीण जैन ने बताया कि व्यापारिक प्रतिष्ठान मुख्य मार्गों पर निर्धारित सीमा रेखा से आगे नहीं आए। जिससे यातायात प्रभावित नहीं हो। सभी प्रतिष्ठानों पर सामाजिक दूरी के लिए गोले अनिवार्य रूप से बनाए जाए। धार्मिक स्थल, सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान व बीयर बार रात 9 बजे से बंद रहेंगे। जिले की सीमा क्षेत्रों पर 24 घंटे चेकपोस्ट गठित कर दी गई है। कोरोना जांच रिपोर्ट चेक करने के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा। मेडिकल कॉलेज के डॉ. निलेश जैन ने प्रत्येक नागरिक को मास्क नियमित रूप से लगाने एवं ऐसे व्यवसाय जिनमें बार-बार हाथ छूना पड़ता है, वहां सैनेटाइजर की व्यवस्था अनिवार्य करने का सुझाव दिया है। उन्होंने अस्पताल में इलाज एवं उपलब्ध संसाधनों की भी जानकारी दी।

Read More : फिर फरिश्ता बनी कोटा पुलिस, चंबल में कूदे युवक की ऐसे बचाई जान

ये रहे उपस्थित
बैठक में आयुक्त नगर निगम कोटा दक्षिण कीर्ति राठौड़, अतिरिक्त आयुक्त उत्तर राजपाल सिंह, एडीएम सीलिंग एसएन अमेठा, आरसीएचओ डॉ. देवेन्द्र झालानी, व्यापार महासंघ के अध्यक्ष कांति जैन, जीएमए के अध्यक्ष राकेश जैन, हॉटल एसोसिएशन के अध्यक्ष ईश्वर सिंह, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के सत्यभान सिंह, शापिंग सेन्टर के हरीश टेकवानी, व्यापार महासंघ के सचिव अशोक महेश्वरी, सचिव यश मालवीय सहित विभिन्न व्यापारिक संगठनों, हॉस्टल एसोसिएशन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

गुमानपुरा क्षेत्र में लगाया कर्फ्यू
कोरोना रोकथाम के लिए जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट उज्जवल राठौड़ ने आदेश जारी कर गुमानपुरा थाना क्षेत्र में जीरो मोबेलिटी क्षेत्र घोषित कर धारा 144 के अंतर्गत कफ्र्यू की निषेधाज्ञा जारी की है।

Read More : मुख्तार अंसारी का नया पता, बैरक नंबर 15, बांदा जेल, जेल उत्तर प्रदेश

यहां लगाया कर्फ्यू
गुमानपुरा में वानी विलास, इंडियन बैंक के सामने, झालावाड़ रोड पर कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों के मिलने से गुमानपुरा थाना क्षेत्र में पॉजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में आगामी 14 दिन तक 100 मीटर के क्षेत्र में जीरो मोबलिटी कफ्र्यू की निषेधाज्ञा जारी की है।

आयुर्वेद अस्पताल में 340 लोगों को पिलाया काढ़ा
विश्व स्वास्थ्य दिवस पर जिला आयुर्वेद चिकित्सालय में कोरोना से बचाव के लिए 340 लोगों को काढ़ा पिलाया गया।
अस्पताल प्रभारी डॉ. अंजना शर्मा ने बताया की आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक डॉ. दिनेश शर्मा के निर्देश पर सूखा हर्बल काड़े का भी वितरण किया है। विभागीय अतिरिक्त निदेशक डॉ. राजेंद्र भारद्वाज ने स्वस्थ जीवन शैली, स्वस्थ दिनचर्या तथा आहार-विहार से संबंधित जानकारी दी। वैद्य अंजना शर्मा ने बताया कि कोरोना बचाव के उपायों का पोस्टर एवं पम्पलेट्स का भी वितरण किया। उन्होंने बताया कि डॉ. मांडवी गौतम, डॉ सुरेंद्र भार्गव, डॉ अरविंद शर्मा, डॉ मनोज विजय, डॉ वेणु शर्मा एवं नर्सिंग स्टाफ के सहयोग से काढ़ा तैयार किया गया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!