वीएमओयू की रिसर्च डायरेक्टर डॉ क्षमता चौधरी बनीं रोटरी क्लब डिवाइन की अध्यक्ष
एक जुलाई से नया सत्र शुरू, 250पौधों को रोपा, कई कार्यक्रम हुए
TISMedia@Kota. रोटरी क्लब डिवाइन का नया सत्र पहली जुलाई से नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के साथ रजत सिटी में शुरू हुआ। क्लब की सलाहकार शैलजा विजयवर्गीय ने बताया कि सत्र 2021-22 के लिए वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय में अंग्रेजी विभाग की सहायक आचार्य डॉ क्षमता चौधरी को क्लब का नया अध्यक्ष एवं सविता सिंह को क्लब सचिव तथा तारा लोहारिया को सर्वसम्मति से कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया।
Read More: बेटिकट यात्रियों की बनी “रेल” टीटीई ने काटा 2 करोड़ 72 लाख रुपए जुर्माना
क्लब की अध्यक्ष डॉ क्षमता चौधरी ने बताया कि डिवाइन क्लब पर्यावरण संरक्षण, स्वास्थ्य सेवाएं, स्वच्छता अभियान ,स्वरोजगार, वॉटर एंड सैनिटेशन, मैटरनल एंड चाइल्ड हेल्थ, बेसिक एजुकेशन एंड लिटरेसी, महिला सशक्तिकरण, अन्नपूर्णा प्रोजेक्ट, सरकारी विद्यालय में आवश्यकतानुसार सेवाओ पर पूरे साल कार्य करेगा। इस मौके पर दो जगह 250 पौधो का पौधरोपण किया गया । चार्टर प्रेसिडेंट सविता डक ने कहा कि बड़े गर्व की बात है कि रोटरी इंटरनेशनल के अध्यक्ष शेखर मेहता भारत से हैं। उन्होने बताया कि डिस्ट्रिक्ट 3054 के गवर्नर अशोक मंगल जी के सानिध्य में इस वर्ष की रोटरी इंटरनेशनल थीम “सर्व टू चेंज लाइव्स” के साथ डिवाइन क्लब अपने सेवा कार्यों को अंजाम देगा।
Read More: #TIS_Impact नाकाम हुई कोटा थर्मल को बंद करने की साजिश, जारी हुआ यूनिटें चलाने का आदेश
क्लब की सचिव सविता सिंह ने बताया कि पहली जुलाई को पर्यावरण के महत्व को जानते हुए “हम लोग संस्था “के साथ झालावाड़ रोड फॉरेस्ट लैंड एवं रजत सिटी पार्क व्यू में वृक्षारोपण कर सत्र का शुभारंभ किया! इस अवसर पर क्लब की सहायक प्रांत पाल प्रज्ञा मेहता एवं कांग्रेस नेता राखी गौतम अतिथि रहे। इसके साथ ही डॉक्टर्स डे एवं सीए डे को भी बड़े उत्साह के साथ मनाया गया।
Read More: लोकसभा अध्यक्ष ने राज्यपाल कलराज मिश्र की बायोग्राफी “निमित्त मात्र हूँ मैं’ का किया लोकार्पण
इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज अधीक्षक डॉ सीएस सुशील, डॉ गिरीश वर्मा, डॉ अनिल सक्सेना, डॉ जेलिया, डॉक्टर मीणा, डॉ आशी वर्मा, डॉ सुधीर गुप्ता, डॉ दिलीप विजयवर्गीय, डॉ अनामिका आदि सहित 30 डॉक्टर्स एवं सीए सिद्धार्थ जैन सीए एसके विजय को भी सीए दिवस पर सम्मानित कर क्लब गौरवान्वित हुआ। प्रोजेक्ट डायरेक्टर हेमा नगर एवं कविता सिंघानी ने बताया कि सभी सदस्य ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क के साथ सेवा कार्यों मे सक्रिय सहयोग दिया! इस अवसर पर क्लब की सभी सदस्यों रेखा जैन, मधु जैन, ज्योति, पायल, रागिनी, मोनिका, सुनीता, रेनू श्रीवास्तव एवं रजत सिटी सोसाइटी ने अपनी पूर्ण सहभागिता से वृक्षारोपण में सहयोग किया और इन वृक्षों की संभालने का वादा किया।