कोटा में कलयुगी बेटे ने की बुजुर्ग मां की हत्या!
कोटा. उद्योग नगर इलाके में दो दिन पहले घर में घायल मिली बुजुर्ग महिला की शुक्रवार को इलाज के दौरान एमबीएस अस्पताल में मौत हो गई। मृतका के भाई ने अपने छोटे भांजे पर मां की हत्या करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
सूत्रों के अनुसार मृतका राजकुमारी (65) डीसीएम पावर हाउस के पास रहती थी। उसके दो बेटे हैं। बड़ा बेटा रविकांत अजमेर रेवन्यू विभाग में नौकरी करता है। जबकि, छोटा बेटा शशिकांत (30) मां साथ रहता था। वह शराब का आदि है। इसी वजह से उसकी पत्नी करीब 4 महीने पहले उसे छोड़कर मायके में चली गई थी। दो दिन पहले यानी 31 मार्च को शशिकांत ने शराब के नशे में अपनी मां के साथ मारपीट की थी। बताया जा रहा है कि आरोपी ने अपनी मां के सिर पर ईंट मारी थी। जिससे वह गंभीर घायल हो गई थी। उसकी आंख पर चोट लगने से खून बह रहा था। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था। पड़ोसियों की सूचना पर मृतका का भाई यानी आरोपी का मामा राजेंद्र सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और बहन राजकुमारी को एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस भी वृद्धा के बयान लेने अस्पताल पहुंची थी लेकिन वह उसकी हालत गंभीर होने के कारण बयान नहीं हो सके। दो दिन बाद यानी शुक्रवार को राजकुमारी का अस्पताल में दम टूट गया।
Read More : कोटा पुलिस के हत्थे चढ़ा अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम का गुर्गा
पेंशन के पैसे लेने के लिए बेटा करता था मां से मारपीट
सूत्रों के अनुसार मृतका राजकुमारी के पति सरकारी नौकरी में थे। जिनके देहांत के बाद बड़े बेटे रविकांत की अजमेर में रेवन्यू विभाग में नौकरी लगी। इसके बाद वह अजमेर में ही रहने लगा। राजकुमारी को पेंशन मिलती थी। छोटा बेटा शशिकांत की पेंशन के पैसे पर नजर रहती थी। वह आए दिन पैसों के लिए अपनी मां से मारपीट करता था। 31 मार्च को उसने ईंट से मां पर हमला किया था। जिससे बुजुर्ग मां की आंख और सिर पर चोट लगी थी।
Read More : ये है सीबीआई का एसपी, दसवीं पास करके ही बन गया आईपीएस
मामा ने करवाया भांजे के खिलाफ केस दर्ज
मौत के बाद महिला के भाई राजेन्द्र ने उद्योग नगर थाने में अपने छोटे भांजे के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। जिसमें बताया कि छोटे बेटे शशिकांत ने अपनी मां राजकुमारी के साथ मारपीट की, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं, मृतका के बड़े बेटे रविकांत ने बताया कि मां के अस्पताल में भर्ती होने की सूचना पर कोटा आया था। पड़ोसियों ने बताया कि छोटे भाई ने मां से मारपीट की है। इधर, एसआई मोहम्मद इब्राहिम ने बताया कि महिला के भाई ने शिकायत की है। जिसमें छोटे बेटे पर मारपीट का आरोप लगाया है। इस पर हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।