चोरी और सीनाजोरीः 2018 से नहीं भरा बिल, कनेक्शन काटने गए तो पीट डाले केईडीएल कर्मचारी
केईडीएल के कर्मचारियों ने दर्ज कराया मारपीट का मामला, जांच में जुटी कुन्हाड़ी पुलिस
TISMedia@Kota चोरी और सीनाजोरी का ऐसा मामला दूसरा कहीं और नहीं मिलेगा। तीन साल से बिल जमा किए बिना ही कुन्हाड़ी इलाके का एक परिवार बिजली जलाने पर अड़ा है। आलम यह है कि तीन साल से बिजली का बिल न जमा करने पर बिजली कंपनी ने जब उसका कनेक्शन काट दिया तो कटिया डाल लिया। तीन साल में दर्जनों बार हिदायत देने के बाद भी वह नहीं माने। आखिर में जब बिजली कर्मचारी चोरी रोकने के लिए गए तो उन्हें पीट डाला। अब बिजली कर्मियों ने तीन साल से बिजली चुरा रहे परिवार के खिलाफ मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
Read More: 27 सफदरजंग रोडः लुटियंस जोन का वो खास बंगला, जिसे लेकर भिड़े पूर्व और मौजूदा कैबिनेट मंत्री
कुन्हाडी थाना क्षेत्र में मर्डिया बस्ती में गत शुक्रवार को हुई घटना में केईडीएल के कर्मचारियों ने भी शनिवार को थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने बताया कि केईडीएल की कॉन्ट्रेक्टर फर्म के सुपरवाइजर चौथमल सुमन की ओर से रिपोर्ट दर्ज की गई है। दर्ज रिपोर्ट में बताया गया है कि सुपरवाइजर चौथमल अपने साथियों के साथ मर्डिया बस्ती में उपभोक्ता भूलीबाई के घर का बिजली कनेक्शन काटने गए थे। उपभोक्ता पर 2018 से बिजली का बिल बकाया है। कंपनी के उच्चाधिकारियों के निर्देश पर उपभोक्ता भूलीबाई के घर का चौथमल पहले भी कनेक्शन काट चुका है, लेकिन भूलीबाई ने बिना बिल जमा कराए फिर से कनेक्शन जोड लिया था।
Read More: मकान की दीवार ढही, 3 मजदूरों की मौत, 4 हुए घायल
इस बार फिर लाइनमैन चौथमल, सहायक सोनू कुशवाह व कुछ अन्य कर्मचारियों के साथ भूलीबाई के मकान के बाहर पहुंचा। उपभोक्ता की ओर से बार-बार कनेक्शन जोड़ लिए जाने के कारण इस बार टीम उपभोक्ता की सर्विस लाइन खंभे से हटा रही थी। खंभे से तार हटाने के बाद मीटर से तार हटाने के लिए उपभोक्ता के दरवाजे को खटखटाया, एक व्यक्ति अंदर से आया, उसे अपना कार्ड दिखाकर टीम के सदस्यों ने अंदर प्रवेश किया। अभी मीटर से तार को काटा ही था कि घर में मौजूद व्यक्ति जोर-जोर से चिल्लाने लगा तथा भीड़ एकत्रित कर ली।
Read More: BREAKING: राजस्थान में 1 सितंबर से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज, Kota Coaching को मिली संजीवनी
घर में मौजूद व्यक्ति तथा बाहर से आए व्यक्तियों ने चौथमल को शर्ट से पकडकर, खंभे व मीटर से काटे गए मोटे आमर्ड वायर से चौथमल को पीटना शुरू कर दिया। चौथमल ने भागने का प्रयास किया तो उसकी शर्ट भी फट गई। चौथमल के साथी कर्मचारी सोनू कुशवाह के साथ भी मौके पर मारपीट की गई। पुलिस ने केईडीएल के कर्मचारियों की ओर से दी गई रिपोर्ट पर धारा 341 व 323 में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।