भारी भरकम ट्रांसफार्मर लेकर गुजरेगा ट्रोला, कोटा के इन इलाकों में आज रात बंद रहेगी बिजली

– कई इलाकों में आज रात में बंद रहेगी बिजली

कोटा. भारी भरकम ट्रांसफार्मर को लेकर बारां की ओर जा रहे ट्रोले को बुधवार रात शहर से होकर निकाला जाएगा। ट्रोला अभी बूंदी रोड पर गुरुद्वारे के पास खड़ा है। प्रशासन ने इसे शनिवार रात को शहर से होकर गुजरने की अनुमति दी है। केईडीएल के टेक्निकल हैड अनोमित्रो ढाली ने बताया कि ट्रोले में रखी मशीनरी की ऊंचाई अधिक होने के कारण शहर में यह जहां भी होकर गुजरेगा, उस जगह बिजली के तारों से इसके छूने की आशंका के चलते एहतियात के तौर पर बिजली बंद की जाएगी। ट्रोले की ऊं चाई 20.5 फीट तथा चौड़ाई 16 फीट तथा लम्बाई 39 फीट है। ट्रोला शनिवार रात 10 बजे गुरुद्वारे के पास से बूंदी रोड पर कोटा शहर की तरफ रवाना होगा। इसके चलते निम्न इलाकों में बिजली बंद रहेगी। ट्रोले के साथ केईडीएल की टीमें भी मौजूद रहेंगी तथा जिस क्षेत्र से ट्रोला गुजरता जाएगा, उसके पीछे के क्षेत्रों में बिजली बहाल कर दी जाएगी। ट्रोले के गुजरने में विलम्ब की स्थिति में बिजली बंद रहने के समय में भी परिवर्तन हो सकता है।

READ MORE: कार पर गिरा मार्बल से भरा कंटेनर, कार सवार 4 लोगों की दर्दनाक मौत

शनिवार रात 10 से देर रात 1 बजे तक:
श्रीनाथ रेजीडेंसी, जीएमए टाउनशिप, माहेश्वरी रिसोर्ट, गुरुद्वारे के आसपास, बड़गांव, गुरुश्रद्धा विहार, जसवंत विहार, नांता फार्म, गिरधरपुरा, पाटन रोड, गणेशपाल, ढोला मारू, अलकनंदा एनक्लेव, सुमन कॉलोनी, लवकुश हॉस्पिटल, केशव नगर, गोवर्धनपुरा, नांता फार्म के पीछे का क्षेत्र, ज्ञान सरोवर, श्याम बिहारी कॉलोनी, धन-धन सतगुरू आश्रम, सत्यम एनक्लेव, ज्ञानसरोवर प्रथम, गणेशपाल, यशोदा पैलेस, केशवनगर, लैण्डमार्क, गणपति आवास, गणपति नगर, जोगेंद्रसिंह नगर, मैनाल होटल, हरियाली रिसोर्ट, रेलवे क्रॉसिंग के आसपास का क्षेत्र, कमला उद्यान, आदर्शनगर, पार्श्वनाथ एनक्लेव, रेजीडेंसी, बालाजी टाउन, बजाज नगर, हिम्मत नगर, पार्श्वनाथ पुरम, स्वर्ण विहार प्रथम व द्वितीय, वृंदावन विहार , रिद्धि-सिद्धि नगर, लक्ष्मण विहार, कुन्हाड़ी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, चंचल विहार, कृष्णा विहार आदि।

READ MORE: ये है सीबीआई का एसपी, दसवीं पास करके ही बन गया आईपीएस

शनिवार देर रात 1 बजे से रविवार सुबह 5 बजे तक:
तालाब की पाल, आकाशवाणी कॉलोनी, राजेंद्रविहार, सरस्वती कॉलोनी, अंटाघर चौराहा, एसपी ऑफिस, पुरी एनक्लेव, सीसीआई कोचिंग, गैस गोदाम, विनायक विहार, जेडीबी कॉलेज, बारां रोड, जयहिंद नगर, मोहन कुटिर, जेल रोड, आरकेनगर, नयागांव, शिव कॉलोनी, मिलेट्री एरिया, बालिका स्कूल, सिटी पुलिस लाइन, बजरंगनगर, केसर बाग, गुलाब बाड़ी, मुखर्जी पंप हाउस, रेलवे सोसायटी, प्रगति नगर, बाल विद्यालय, शिवाय मल्टी, राजेंद्र विहार, एचपी गैस गोदाम, ईश्वर लेन, बोरखेड़ा, ग्रामीण पुलिस लाइन, मन्ना कॉलोनी, गायत्री विहार, फ्रेंडस कॉलोनी, बजरंग विहार, सूर्यानगर, लाजपत नगर, उज्जवल विहार, चित्रेश नगर, वसुंधरा विहार, शक्ति नगर, बारां रोड, कंचन जंगा, सांई धाम, श्रीराम कॉलोनी, वसुंधरा विहार, शास्त्रीनगर आदि।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!