VIDEO : Kota Coaching : अल्ट्रा वॉयलेट तकनीक से सैनेटाइज होंगे क्लासरूम, बच्चों की सुरक्षा होगी हाईटेक

TISMedia@Kota.  शहर में कोरोना संकट के कारण लॉकडाउन से ही बंद पड़े कोचिंग संस्थानों ( Kota Coaching ) को अब फिर से खोले जाने के लिए तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट ( ALLEN Career Institute ) में क्लासेज सेनेटाइजेशन के लिए अल्ट्रा वॉयलेट तकनीक ( Ultraviolet Technology ) काम में ली जाएगी। क्लास खत्म होने के बाद ऑटोमेटिक यूवी लाइट्स शुरू हो जाएंगी और क्लासेज को पूरी तरह से सैनेटाइज किया जाएगा। एलन सहित अन्य कॉचिंग संस्थानों की हर क्लास में यह व्यवस्था करना शुरू कर दिया गया है।

Read More : कोटा में फिर से लौटेगी रौनक, राजस्थान में 18 जनवरी से खुलेंगे स्कूल, कोचिंग व यूनिवर्सिटी

याद रहे, कोरोना संक्रमण के चलते कोटा शहर में करीब 10 माह से कोचिंग संस्थानों में क्लासरूम बंद पड़े थे। इससे जहां हजारों लोगों का रोजगार प्रभावित हो गया वहीं, ऑनलाइन पढ़ाई से विद्यार्थी संतुष्ट नहीं थे। लोगों व विद्यार्थियों की मांग पर मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को राजस्थान के स्कूलों में 9 से 12वीं तक की कक्षाएं, विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय की अंतिम वर्ष की कक्षाओं, कोचिंग संस्थान तथा सरकारी प्रशिक्षण संस्थानों को 18 जनवरी से खोले जाने के निर्देश दिए थे। साथ ही, कोरोना वैक्सीनेशन प्रक्रिया के लिए मेडिकल कॉलेज, डेंटल, नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कॉलेज 11 जनवरी से खोलने के भी निर्देश दिए। इन सभी शिक्षण संस्थानों में प्रत्येक कक्षा में कुल क्षमता का 50 प्रतिशत विद्यार्थियों की उपस्थिति प्रथम दिन तथा शेष 50 प्रतिशत उपस्थिति दूसरे दिन रहेगी।

Read More : नहीं पिघले गहलोत : 15 जनवरी तक बंद रहेंगे शिक्षण संस्थान, तेज होगा कोटा कोचिंग खोलने का आंदोलन

अपने बच्चों की तरह रखेंगे ख्याल
कोटा की सबसे बड़ी कोचिंग संस्थान शुरू करने की मांग आखिरकार सरकार ने मान ली है। हालांकि इसके साथ ही कोचिंग संचालकों व शहरवासियों की जिम्मेदारी भी बढ़ गई है। कॅरिअर सिटी कोटा को अब केयर सिटी बनना होगा। कोटावासियों का कहना है कि देशभर से यहां आने वाले हर एक स्टूडेंट की सेहत का वह अपने बच्चे की तरह ध्यान रखेंगे। साथ ही कोरोना गाइड लाइन का पूर्णत: पालन किया जाएगा।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!